
आलिया भट्ट के लिए पैपराजी पर चिल्लाए रणबीर कपूर, धक्का देकर कही ये बात
क्या है खबर?
बीते दिन आलिया भट्ट की मां-अभिनेत्री सोनी रजदान ने अपना 68वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूरा भट्ट और कपूर परिवार मुंबई के एक रेस्तरां में इकट्ठा हुआ। हालांकि, जैसे ही ये सितारे होटल से बाहल निकले तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया।
अब रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह आलिया भट्ट का भीड़ से बचाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान रणबीर वहां मौजूद पैपराजी पर भड़क गए।
वीडियो
रणबीर ने खोया अपना आपा
वीडियो में रणबीर, आलिया को भीड़ से बचाते हुए गाड़ी की ओर ले जाते हुए देखा जा सकता है। पैपराजी ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और उनकी गाड़ी के चारों और इकट्ठा हो गए।
इसके बाद रणबीर ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने भड़कते हुए कहा, "क्या कर रहे हो आप लोग? ये क्या कर रहे हो? बाहर निकलो।"
इसके बाद रणबीर ने कैमरामैन का हाथ पकड़ा और खींचते हुए उन्हें कार के पास से धक्का दे दिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Had Sunny Deol pushed the cameraman like Ranbir Kapoor here with arrogance, then the media would have labelled him as a villain now by writing 1000 negative articles as they have done previously.
— Abhishek (@vicharabhio) October 26, 2024
Not everyone is blessed to have a PR like Ranbir Kapoor. pic.twitter.com/VuWOaJ6y7U