LOADING...
आलिया भट्ट को भीड़ से बचाते दिखे रणबीर कपूर, वीडियो हो रहा वायरल 
आलिया भट्ट को भीड़ से बचाते दिखे रणबीर कपूर

आलिया भट्ट को भीड़ से बचाते दिखे रणबीर कपूर, वीडियो हो रहा वायरल 

Feb 25, 2025
06:03 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीती रात जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे। हालांकि, जब यह जोड़ी रेस्तरां से बाहर निकली तो वहां मौजूद तमाम प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। जब एक महिला प्रशंसक ने आलिया का हाथ पकड़ते हुए उनके साथ तस्वीर खींचने का आग्रह किया तो अभिनेत्री ने साफ इनकार कर दिया। इस दौरान रणबीर भारी भीड़ से आलिया को बचाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

प्रतिक्रिया

'लव एंड वॉर' में नजर आएगी ये जोड़ी

आलिया और रणबीर के इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'ये जोड़ी हिट है।' एक अन्य लिखते हैं, 'मेरी पसंदीदा जोड़ी।' आलिया और रणबीर के अलावा अभिनेता विक्की कौशल भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि आलिया, रणबीर और विक्की की तिकड़ी जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएगी। इसके निर्देशन की कमान भंसाली ने संभाली है। 'लव एंड वॉर' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।