Page Loader
रणबीर कपूर पर खामखां लग गया धोखेबाज का ठप्पा, बोले- लोगों को पूरी कहानी नहीं पता

रणबीर कपूर पर खामखां लग गया धोखेबाज का ठप्पा, बोले- लोगों को पूरी कहानी नहीं पता

Jul 27, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर आज भले ही आलिया भट्ट के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन एक वक्त था, जब वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ रिश्ते में थे। दीपिक ने रणबीर को धोखेबाज बताया था और कहा था कि उनसे ब्रेकअप के बाद वह सदमे में चली गई थीं। इसके बाद रणबीर पर लाेगों ने खूब निशाना साधा था। हाल ही में अभिनेता ने इस पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि सच्चाई इससे अलग है।

दिल की बात

"लोगों को लगता था कि मैं सिर्फ डेट करता हूं"

निखिल कामथ से रणबीर ने कहा, "अपने करियर के शुरुआती दिनों में मुझे प्लेबॉय ही कहा जाता था। वो लड़का, जो केवल लड़कियों को डेट करता था, मेरी छवि ऐसी बनी हुई थी। आपको बता दूं कि 3 साल 9 महीने तक मैं न्यूयॉर्क में रहा। मैंने एक भी लड़की को डेट नहीं किया। मैं हमेशा एक आशिक था, इसलिए मैंने खुद को यह विश्वास दिलाया कि स्कूल में मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी, भले ही मैं उसके साथ नहीं था।"

प्रतिक्रिया

दीपिका के दावों पर रणबीर ने दी प्रतिक्रिया

रणबीर ने दीपिका का नाम न लेते हुए कहा, "मैंने 2 बहुत सफल अभिनेत्रियों को डेट किया और बस यही मेरी पहचान बन गई कि मैं एक प्लेबॉय हूं। लंबे समय तक मुझ पर धोखेबाज का ठप्पा लगा रहा। मुझे इसकी परवाह नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह सच नहीं है। लोग पूरी कहानी नहीं जानते हैं और मैं इस तरह के किसी व्यक्ति के बारे में कभी सार्वजनिक रूप से बात नहीं करूंगा, क्योंकि यह बहुत निजी बात है।"

दिक्कत

रणबीर को कब हुई परेशानी?

रणबीर आगे कहते हैं, "अगर किसी व्यक्ति को सबके सामने रिश्तों पर ऐसे बात करने से खुशी मिलती है तो मुझे उस इंसान से कोई दिक्कत नहीं है। मुझे इस चीज से तकलीफ तब हुई, जब यह बात मेरे माता-पिता तक पहुंची और उन्हें इससे परेशानी होने लगी। वो अखबार खोलते थे और मेरे बारे में ऐसी बातें पढ़कर परेशान होते थे।" बता दें कि रणबीर से अलग होने के बाद दीपिका ने उनके बारे में कई बातें कही थीं।

भड़ास

रणबीर से ब्रेकअप के बाद क्या बोली थीं दीपिका

दीपिका ने कहा था, "मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। यही करना है तो सिंगल रहना ही सही है। जब मैं रिलेशनशिप में थी, तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि वो तुम्हें धोखा दे रहा है। मैं खुद भी यह जानती थी, लेकिन उसने ब्रेकअप न करने की भीख मांगी तो मैंने दूसरा मौका दिया, लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाए तो आप रिश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं।"

जानकारी

डिप्रेशन में चली गई थीं दीपिका

दीपिका-रणबीर 2007 में फिल्म 'बचना-ए-हसीनों' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था। उन्होंने बताया था कि रणबीर से प्यार में मिले धोखे की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई थीं।