
'एनिमल' से पहले जानिए रणबीर कपूर की पिछली फिल्मों का कैसा रहा हाल
क्या है खबर?
रणबीर कपूर अपनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता का अलग अंदाज नजर आने वाला है, जिसको लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक हैं।
फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी और एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है। कहा जा रहा है कि पहले वीकेंड में ही फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी।
आइए इसकी रिलीज से पहले रणबीर की पिछली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस हाल के बारे में जानते हैं।
#1
'संजू'
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'संजू' 2018 में आई थी, जिसमें मशहूर अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी को दिखाया गया था।
फिल्म में रणबीर, संजय के किरदार में खूब जचे थे तो इसकी कहानी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
सैकनिल्क के अनुसार, इस फिल्म ने भारत में 342.57 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो दुनियाभर में इसकी कमाई 588.5 करोड़ रही थी।
इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
#2
'ब्रह्मास्त्र'
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार रणबीर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनी थी।
इसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी तो अब इसकी दूसरी और तीसरी किस्त का दर्शकों को इंतजार है।
सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 268.56 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दुनियाभर में इसका कारोबार 430 करोड़ रुपये रहा था।
यह रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है, जो भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर मौजूद है।
#3
'ये जवानी है दीवानी'
जब भी रणबीर की बेहतरीन फिल्मों की बात होती है तो 'ये जवानी है दीवानी' का जिक्र जरूर होता है। इस फिल्म से अभिनेता ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।
सैकनिल्क के अनुसार, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी और दुनियाभर में इसने 318 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं भारत में इसका कारोबार 188.57 करोड़ रुपये था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म में रणबीर के साथ दीपिका पादुकोण नजर आई थीं।
#4
'तू झूठी मैं मक्कार'
रणबीर की इस फिल्म ने 2023 में ही सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया था।
यह रणबीर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म है, जिसमें उनकी जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनी थी।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में 147.28 करोड़ रुपये, वहीं दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
कॉमेडी, रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म का आनंद नेटफ्लिक्स पर उठाया जा सकता है।
#5
'ऐ दिल है मुश्किल'
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 2016 में आई थी, जिसमें रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। एकतरफा प्यार की कहानी कहती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया था।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 113.19 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 240.72 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है।
कमाई
एडवांस बुकिंग में भी 'एनिमल' का शानदार प्रदर्शन
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर की 'एनिमल' पहले दिन 40 करोड़ रुपये के साथ भारत में शुरुआत करेगी, वहीं एक हफ्ते में यह दुनियाभर में 90 से 100 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर लेगी।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अभी तक 14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अभी इसमें बढ़त हो सकती है।
इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी शामिल हैं।