Page Loader
संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ होंगे रणबीर कपूर?

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ होंगे रणबीर कपूर?

Sep 25, 2019
01:48 pm

क्या है खबर?

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पिछले लंबे समय से कई कारणों से सुर्खियों में हैं। पहले सलमान खान का अचानक से 'इंशाअल्लाह' छोड़ देना। उसके बाद अब आलिया भट्ट को संजय द्वारा दूसरे प्रोजेक्ट के लिए साइन कर लेना। अब जब 'इंशाअल्लाह' नहीं बन रही है तो संजय, आलिया के साथ गंगूबाई कोठेवाली की बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि संजय ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को अप्रोच किया है।

नॉवेल

एस हुसैन जैदी की किताब पर आधारित होगी फिल्म की कहानी

बता दें कि फिल्म की कहानी लेखक-जर्नलिस्ट एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित होगी। संजय ने फिल्म बनाने के लिए इसके राइट्स खरीद लिए हैं। किताब के मुताबिक, गंगूबाई, साठ के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यालय चलाती थीं। जैदी ने अपनी किताब में यह भी बताया है कि माफिया क्वीन बन चुकीं गंगू अपनी मर्जी से इस कारोबार में नहीं आईं थीं। वह सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हुई थीं।

जानकारी

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेकर चर्चाएं थीं तेज

जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेकर चर्चाएं तेज थीं। कहा गया था कि फिल्म का टाइटल 'हीरा मंडी' होगा। लेकिन अब देखना होगा कि फिल्म का टाइटल वही रहता है या कुछ और रखा जाता है।

खुलासा

संजय चाहते हैं कि फिल्म में रणबीर निभाएं अहम रोल- सोर्स

इसकी सबसे दिलचल्प बात यह है कि इसके लिए रणबीर को भी अप्रोच किया गया है। सोर्स के मुताबिक, संजय चाहते हैं कि फिल्म में रणबीर एक छोटा सा, लेकिन महत्तवपूर्ण किरदार निभाएं। फिल्म में लीड रोल आलिया का ही होगा, लेकिन इसमें कुछ मजेदार मेल किरदार भी होंगे। लग रहा है कि संजय-रणबीर ने अपने मतभेद दूर कर लिए हैं क्योंकि जब संजय ने इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर से संपर्क किया तो उन्होंने इसके लिए समय निकाला।

केमिस्ट्री

रणबीर और आलिया की साथ में होगी दूसरी फिल्म

सोर्स ने यह भी बताया कि अभी फिल्म के लिए रणबीर ने अपनी सहमति नहीं दी है। अभी इस पर रणबीर द्वारा अंतिम फैसला लेना बाकी है। अगर रणबीर इसके लिए अपनी सहमति दे देते हैं तो रणबीर और आलिया की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। मालूम हो कि रणबीर और आलिया, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में साथ दिखने वाले हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस समय रणबीर, आलिया को डेट कर रहे हैं।