इस साल रणबीर की कोई फिल्म नहीं होगी रिलीज़, अगले साल सिर्फ एक, जानें कारण

अपनी पिछली रिलीज़ 'संजू' के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद भी अभिनेता रणबीर कपूर ने एक साथ सारी फिल्में साइन नहीं की है। यह रणबीर की अपनी पसंद है। वैसे भी रणबीर को बहुत ज्यादा फिल्मों की होड़ में शामिल होने के लिए जाना नहीं जाता है। रणबीर ने 'संजू' के बाद केवल दो प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं। रणबीर के इन प्रोजेक्ट्स में भी बहुत ज्यादा समय लग रहा है।
इस समय रणबीर, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और करण मल्होत्रा की 'शमसेरा' पर काम कर रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' जहां एक तरफ साइंस फिक्शन वाली फिल्म है वहीं, 'शमसेरा' डकैत ड्रामा पर आधारित होगी। 'ब्रह्मास्त्र' और 'शमसेरा' दोनों के ही अपने खास मायने हैं। जहां, 'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार रणबीर और आलिया एक साथ काम कर रहे हैं। वहीं, 'शमसेरा' में रणबीर, संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ दिखाई देंगे।
दोनों ही फिल्मों के लिए रणबीर को काफी समय देना है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए तो रणबीर को बहुत ज्यादा ही समय देना है जिसका असर 'शमसेरा' की तारीखों पर पड़ रहा है।
इसका उपाय 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोड्यूसर करण जौहर द्वारा निकाल लिया गया है। बॉलीवुड हंगामा को सोर्स ने बताया कि करण इस सिलसिले में अपने दोस्त और मेंटर आदित्य चोपड़ा से मिले। करण ने आदित्य से अतिरिक्त तारीखों का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने मान लिया। बता दें कि आदित्य, 'शमसेरा' को प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब तय डील के अनुसार, रणबीर, 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'शमसेरा' को अपना समय देंगे।
सोर्स ने बताया, "रणबीर को 'ब्रह्मास्त्र' के बाद 'शमसेरा' शुरू करनी थी। पर ऐसा लग रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए अयान, रणबीर की कुछ और तारीखें चाहते हैं। करण ने आदित्य से इस पर बात की और आदित्य ने इसे मान लिया। ऐसे में रणबीर की 'शमसेरा', 2021 में पूरी होगी।" वहीं, कुछ दिन पहले अयान ने ऐलान किया था, 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल दिसंबर में रिलीज़ होगी। ऐसे में दो सालों में रणबीर की एक ही फिल्म रिलीज़ होगी।
बता दें कि कुछ और भी सितारें हैं जिनकी इस साल कोई भी फिल्म नहीं रिलीज़ होने वाली है। इनमें दीपिका पादुकोण, आमिर खान, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों का नाम शामिल है।