
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई रणबीर कपूर की 'शमशेरा'
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की 'शमशेरा' से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर आई थी।
संजय दत्त और वाणी कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था। इसके निर्देशन की बागडोर करण मल्होत्रा ने संभाली थी।
अब मेकर्स ने इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है। फिल्म आज (19 अगस्त) से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो गई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी जानकारी
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के डिजिटल प्रीमियर को लेकर जानकारी दी है। अचानक हुई घोषणा से दर्शकों को एक सरप्राइज भी मिला।
फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा के साथ-साथ हिंदी में भी OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया है। अमेजन प्राइम के सब्सक्राइबर्स घर बैठे फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
थिएट्रिकल रिलीज के करीब 28 दिन के बाद 'शमशेरा' को OTT के दर्शकों के बीच लाया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यशराज बैनर के साथ हुई डील के तहत 'शमशेरा' चौथी फिल्म है, जिसे अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है। इससे पहले 'बंटी और बबली 2', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को भी इसी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया गया था।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिनेमाघरों में कितना कमा पाई फिल्म 'शमशेरा'?
खबरों की मानें तो 'शमशेरा' को 183 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने भारत में 42.48 करोड़ रुपये कमाए हैं। ओपनिंग डे को फिल्म ने अपने खाते में 10.25 करोड़ रुपये जोड़े थे।
फिर ठीक-ठाक ओपनिंग मिलने के बाद इसकी कमाई मंद पड़ गई। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म मात्र 31.75 करोड़ रुपये ही बटोर सकी।
सिनेमाघरों में मिली असफलता के कारण फिल्म को जल्दी OTT पर रिलीज किया गया है।
फिल्म
कुछ ऐसी है फिल्म 'शमशेरा'
फिल्म में रणबीर शमशेरा और बल्ली की भूमिकाओं में हैं। शमशेरा एक निडर योद्धा है जो अपनी बिरादरी के लिए जान दे देता है।
वहीं, बल्ली दुनियादारी से दूर है जिसे एक दिन अपने पिता की मौत का पता चलता है और वह लड़ने निकल पड़ता है। शुद्ध सिंह के किरदार में एक बार फिर संजय का खलनायक अवतार देखने को मिला।
वाणी इस फिल्म में ग्लैमर और रोमांस का छौंक लगाती हैं।