Page Loader
बॉक्स ऑफिस: दर्शकों पर चौथे दिन भी चला 'एनिमल' का जादू, किया इतना कारोबार 
'एनिमल' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@AnimalTheFilm)

बॉक्स ऑफिस: दर्शकों पर चौथे दिन भी चला 'एनिमल' का जादू, किया इतना कारोबार 

Dec 05, 2023
09:54 am

क्या है खबर?

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' का खुमार शुरुआत से दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसमें रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि 'एनिमल' ने दुनियाभर में 356 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 250 करोड़ रुपये की ओर है।

बॉक्स ऑफिस

चौथे दिन की कमाई के आंकड़े आए सामने 

'एनिमल' की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने सोमवार (चौथे दिन) को 39.9 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 241.43 करोड़ रुपये हो गया है। 'एनिमल' ने 68.8 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई मे इजाफा हुआ और इसने 66.27 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन यह फिल्म 71.46 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

एनिमल

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी 

'एनिमल' रणविजय (रणबीर) की कहानी है, जो अपने पिता से बहुत प्यार करता है। हालांकि, उसका यह प्यार एकतरफा है, क्योंकि बदले में उसे कभी अपने पिता का प्यार नहीं मिला। एक दिन रणविजय के पिता बलबीर सिंह (अनिल कपूर) पर जानलेवा हमला होता है। इसके बाद रणविजय हमलावर का पता लगाने अमेरिका से भारत आता है और खूंखार व्यक्ति बन जाता है। 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।