Page Loader
'ये जवानी है दीवानी' के 10 साल पूरे होने पर साथ आए दीपिका-रणबीर, प्रशंसकों ने की सीक्वल की मांग 
'ये जवानी है दीवानी' के 10 साल पूरे होने पर फिर साथ आए दीपिका-रणबीर (तस्वीर: इंस्टा/@dharmamovies)

'ये जवानी है दीवानी' के 10 साल पूरे होने पर साथ आए दीपिका-रणबीर, प्रशंसकों ने की सीक्वल की मांग 

Jun 01, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'ये जवानी है दीवानी' ने बुधवार को रिलीज के 10 साल पूरे किए हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिकाओं में हैं। 'ये जवानी है दीवानी' 2013 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार मिला था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर रणबीर और दीपिका से लेकर फिल्म की पूरी टीम साथ आई और बीती रात कास्ट और क्रू ने इस सफलता का जश्न मनाया।

पोस्ट

निर्देशक अयान ने अभी तक नहीं देखी 'ये जवानी है दीवानी' 

धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दोस्तों के बीच कभी कुछ नहीं बदलता दोस्तों।' अब प्रशंसक निर्माताओं से 'ये जवानी है दीवानी' के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। 'ये जवानी है दीवानी' के 10 साल पूरे होने पर अयान मुखर्जी ने बुधवार को एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। इसके साथ उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने अभी तक 'ये जवानी है दीवानी' पूरी नहीं देखी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें