निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म में नजर आ सकते हैं रणबीर कपूर
रणबीर कपूर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इस साल वह कई महत्वपूर्ण फिल्मों में दिखेंगे। इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि रणबीर निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं। राजकुमार और रणबीर ने इससे पहले संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' में साथ काम किया है। दर्शक फिर से रणबीर को नए किरदार में देखने के लिए उत्साहित हैं।
रणबीर को ध्यान में रखकर लिखी गई फिल्म की स्क्रिप्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और राजकुमार ने फिर एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है। राजकुमार ने रणबीर को ध्यान में रखकर एक स्क्रिप्ट लिखी है, जो रणबीर को भी पसंद आई है। खबरों की मानें तो फिल्म के बारे में राजकुमार ने रणबीर से चर्चा की थी। सूत्र ने बताया कि राजकुमार इस फिल्म को 'संजू' के बाद शुरू करना चाहते थे लेकिन शाहरुख खान के लिए उन्हें इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखना पड़ा था।
रणबीर के डेट्स फाइनल करते ही शुरू होगा प्रोजेक्ट पर काम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार ने अपनी इस फिल्म का आइडिया फिल्म 'संजू' के वक्त ही रणबीर को बताया था। दिलचस्प है कि रणबीर को भी यह आइडिया पसंद आया था। माना जा रहा है कि अब दोबारा इस फिल्म पर काम तब शुरू होगा, जब रणबीर अपनी डेट्स फाइनल कर देंगे। फिलहाल वह कई प्रोजेक्ट में व्यस्त चल रहे हैं। गौरतलब है कि अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रणबीर की यह फिल्म हो सकती है सोशल कॉमेडी
सूत्र ने बताया है कि यह राजकुमार के स्वभाव के अनुरूप ही यह सोशल कॉमेडी फिल्म हो सकती है। बता दें कि राजकुमार और शाहरुख जल्द ही एक फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। जैसे ही वह शाहरुख के साथ इस प्रोजेक्ट को खत्म करेंगे, उनकी टीम रणबीर के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर देगी। फैंस और फिल्म समीक्षक हिट फिल्म 'संजू' के बाद रणबीर और राजकुमार की फिल्म के प्रति अभी से उत्साहित हैं।
इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'एनिमल' मे नजर आएंगे। उन्हें लव रंजन की फिल्म में भी देखा जा सकता है।