रणबीर कपूर ने श्रद्धा को बताया था 'बॉक्स ऑफिस की सुपरस्टार', पुराना वीडियो हो रहा वायरल
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म शुरुआत से दर्शकों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। 'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह श्रद्धा की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणबीर ने श्रद्धा को 'बॉक्स ऑफिस की बड़ी सुपरस्टार' भी कहा।
लंबे समय से दोस्त हैं रणबीर-श्रद्धा
यह वीडियो फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के कार्यक्रम का है। इसमें रणबीर ने कहा था, "मैं श्रद्धा को तब से जानता हूं जब वह पैदा हुई थी। हम लंबे समय से दोस्त हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हममें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की एक जैसी आग और जुनून है। वह एक ऐसी अभिनेत्री है, जिसे बहुत से लोग प्यार करते हैं। वह बॉक्स ऑफिस की बहुत बड़ी सुपरस्टार है। मुझे उम्मीद है कि हम भविष्य में वाकई कमाल का काम करेंगे।"
यहां देखिए वीडियो
इस फिल्म में साथ काम कर चुके हैं रणबीर-श्रद्धा
रणबीर और श्रद्धा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 220.10 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 200 करोड़ था।