डिजिटल डेब्यू कर सकते हैं रणबीर कपूर, वेब सीरीज का मिला ऑफर!
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज बढ़ा है। वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं जो कुछ वक्त में डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में अभिनेता रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ता हुआ दिख रहा है।
दरअसल, मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने रणबीर को अपनी एक थ्रिलर ड्रामा सीरीज के लिए संपर्क किया है।
सीरीज
सीरीज को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी
रिपोर्ट्स है कि रणबीर को 'द नाइट मैनेजर' का ऑफिशियल अडेप्टेशन का ऑफर दिया गया है। यह सीरीज जॉन ले कैरे की 1993 में आई नॉवल पर आधारित है।
इस सीरीज की तैयारी कुछ सप्ताह पहले ही शुरू की गई है। यह कई देशों में शूट हो सकती है। सीरीज को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी है।
अगर रणबीर इसके लिए हांमी भर देते हैं तो जल्द निर्देशक की तलाश की जाएगी। सीरीज को 10 एपिसोड्स में बनाया जाएगा।
जानकारी
ऋतिक रोशन को भी किया गया था अप्रोच
गौरतलब है कि इस प्रोजेक्ट के लिए पहले ऋतिक रोशन को भी अप्रोच किया गया था। हालांकि, उनके साथ बात नहीं बन पाई। ऐसे में उनके बाद रणबीर को इस सीरीज का ऑफर दिया गया।
अंतिम शेड्यूल
'ब्रह्मास्त्र' की अंतिम शेड्यूल में व्यस्त हैं रणबीर
बता दें कि रणबीर कपूर पिछले लंबे समय से अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी अपनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिलहाल वह इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल को पूरा करने में व्यस्त हैं।
इस फिल्म में रणबीर को पहली बार पर्दे पर अपनी लेडी लव आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं रणबीर
रणबीर के फिल्मी करियर की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा उन्हें करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शमशेरा' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आने वाले है।
इसके बाद वह लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।