
रणबीर-श्रद्धा की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
क्या है खबर?
अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
शुक्रवार को निर्माताओं ने ऐलान किया है कि 'तू झूठी मैं मक्कार' का ट्रेलर 23 जनवरी, 2023 को जारी किया जाएगा।
यह फिल्म 8 मार्च, 2023 को होली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
बता दें, इससे पहले चर्चा थी कि इसका ट्रेलर 'पठान' की रिलीज के दिन लॉन्च किया जाएगा।
रणबीर
8 मार्च, 2023 को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया हैं, वहीं टी-सीरीज के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा इसे प्रस्तुत किया हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'एनिमल' को लेकर भी व्यस्त हैं। यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी।
वहीं, श्रद्धा के पास भी कई फिल्में कतार में हैं, जिसमें 'नागिन', 'लवली सिंह' और 'स्त्री 2' शामिल है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
RANBIR KAPOOR - SHRADDHA KAPOOR: ‘TU JHOOTHI MAIN MAKKAAR’ TRAILER ON 23 JAN… #TuJhoothiMainMakkaar - which teams #RanbirKapoor and #ShraddhaKapoor for the first time in this #LuvRanjan directorial - will unveil the trailer on 23 Jan 2023 … 8 March 2023 #Holi release. #TJMM pic.twitter.com/nuqrocGlBS
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 20, 2023