रणबीर-श्रद्धा की फिल्म को मिला 'तू झूठी मैं मक्कार' नाम, रिलीज डेट भी जारी
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही है। फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में है, क्योंकि इसके जरिए पहली बार पर्दे पर रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी देखने को मिलेगी।
निर्देशक लव रंजन ने रणबीर-श्रद्धा को लेकर फिल्म की घोषणा तो काफी पहले कर ली थी, लेकिन इसका नाम सामने नहीं आया था। अब फिल्म के नाम का ऐलान भी हो गया है।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
ऐलान
फिल्म में रणबीर मक्कार तो श्रद्धा बनी हैं झूठी
रणबीर और श्रद्धा अभिनीत इस फिल्म का नाम 'तू झूठी मैं मक्कार' है।
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा, 'आखिरकार हमारी इस फिल्म का नाम तय हो गया।'
फिल्म अगले साल होली के मौके पर यानी 8 मार्च को दर्शकों के बीच आएगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें श्रद्धा के किरदार का नाम झूठी तो रणबीर के किरदार का नाम मक्कार होगा।
टीजर में श्रद्धा और रणबीर की खूबसूरत केमिस्ट्री देखते ही बनती है।
सवाल
बीते दिन निर्माताओं ने प्रशंसकों से पूछा था ये सवाल
बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से सवाल पूछा था।
एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिस पर लिखा 'TJMM' था। निर्माताओं ने फैंस से मूवी के टाइटल का अंदाजा लगाने को कहा था। इस पर आलिया भट्ट ने लिखा था, 'टिंगल जिंगल मिंगल मिंगल?'
बता दें कि फिल्म के नाम को लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग कह रहे हैं कि इसके जरिए उन्हें कुछ नया देखने को मिलेगा।
शुरुआत
बतौर अभिनेता बोनी कपूर की पहली फिल्म
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके लव की इस फिल्म का दर्शकों को इसलिए भी इंतजार है, क्योंकि इसके जरिए निर्माता बोनी कपूर अभिनय जगत में कदम रख रहे हैं।
पहली बार होगा, जब वह पर्दे पर अभिनय करते दिखेंगे। फिल्म में डिंपल कपाड़िया भी हैं, जो बोनी की पत्नी का किरदार निभाएंगी।
डिंपल और बोनी फिल्म में रणबीर के माता-पिता बने हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बोनी कपूर लोकप्रिय फिल्म निर्माता सुरिन्द्र कपूर के बेटे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में पैर जमाने में उनकी मदद की। बोनी ने फिल्म 'हम पांच' से प्रोडक्शन जगत में सफर शुरू किया और इसके बाद 'मिस्टर इंडिया' से लेकर 'नो एंट्री' तक कई हिट फिल्में बनाईं।
आगामी फिल्में
रणबीर और श्रद्धा की आने वाली फिल्में
रणबीर की पिछली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हिट रही थी। वह अब इसके अगले भाग में दिखेंगे। रणबीर के पास फिल्म 'एनिमल' भी है, जिसमें वह रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे।
दूसरी तरफ श्रद्धा काखिरी बार वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' में स्पेशल डांस नंबर करती दिखी थीं।
वह जल्द ही रुखसाना कौसर की बायोपिक में नजर आएंगी। रुखसाना अपने परिवार के लिए आतंकियों से भिड़ गई थीं। श्रद्धा फिल्म 'तेजाब' के रीमेक में भी दिख सकती हैं।