
'भेड़िया' ट्विटर रिव्यू: वरुण की फिल्म हिट या फ्लॉप? जानिए लोगों को कितनी पसंद आई
क्या है खबर?
फिल्म 'भेड़िया' की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी। 'दिलवाले' के बाद एक बार फिर पर्दे पर वरुण धवन और कृति सैनन साथ नजर आए हैं।
आज यानी 25 नवंबर को इस कॉमेडी हॉरर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अमर कौशिक ने फिल्म के निर्देशन की कमान सभाली है तो दिनेश विजन इसके निर्माता हैं। ट्विटर पर फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है।
आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी 'भेड़िया'।
पसंद
"जीत लिया दिल"
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि 'भेड़िया' देखने के बाद आप निराश नहीं होंगे। यह देखने लायक फिल्म है। बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन और निर्देशन, सबकुछ लाजवाब है।'
एक अन्य ने लिखा कि 'भेड़िया' को मिस करना बहुत बड़ी भूल होगी।
एक और यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म देख आप अपनी कुर्सी से हिलेंगे नहीं। 'भेड़िया' फुल पैसा वसूल है।'
एक यूजर ने इसे 100 करोड़ की फिल्म बताया।
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़िए यूजर का ट्वीट
Appreciation for @amarkaushik
— _DHAONE_🐺 (@dhaonescraze) November 25, 2022
I absolutely love this movie. everything is just amazing the plot the dialogue, the acting, especially the VFX Damn he has proven himself he has done justice to his direction beautiful. Literally you're the best we love you #Bhediyareview#bhediya pic.twitter.com/H4WM7giVlB
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रिएक्शन
#Bhediya is meant to be seen on big screen you’ll not get disappointed trust me ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️ @Varun_dvn @kritisanon you guys killed it never laughed this much in a while #BhediyaMovie pic.twitter.com/OzMF7MylbG
— Yash (@yash1520) November 25, 2022
सराहना
वरुण की तारीफ करने से नहीं चूकी जनता
एक यूजर ने लिखा, 'बदलापुर के बाद अभिनेता के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, वहीं एक ने तो वरुण के अभिनय से प्रभावित होकर उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग कर डाली।'
एक ने लिखा, 'वरुण ने कॉमेडी से लेकर सीरियस, हर सीन में छाप छोड़ी।'
एक और ने लिखा, 'फिल्म में वरुण का ट्रांसफॉर्मेशन सीन अभी तक आंखों से नहीं गया है।'
एक यूजर ने लिखा, 'वाकई भेड़िया बनने वाला सीन देख तो मैं भी अब तक सकते में हूं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Watched Bhediya last night. What a movie , one step ahead in VFX and story line. Enjoyed it to the fullest. Varun Dhavan nailed the character.Climax was level.
— Ejaz Waris (@drejazwaris) November 25, 2022
3.5 stars ⭐️#Bhediya #Bhediyareview @Varun_dvn
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
LOVEDDD #Bhediya!!!! What a mega entertainer and an extraordinary story!! Hugest congratulations to the entire cast and crew!! #AmarKaushik THANK YOU for yet another gem of a film from your “universe”!! A film NOT to be missed on the big screen!!!
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 24, 2022
आकर्षण
कृति और अभिषेक ने भी लूटी महफिल
कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म कृति के करिश्मे पर टिकी है।
एक यूजर ने लिखा, 'भेड़िया में कृति सैनन ने महफिल लूट ली।'
एक अन्य ने लिखा, 'कृति मेरी पसंदीदा कलाकारों में से एक हुआ करती थीं, लेकिन अब वह मेरी ऑल टाइम फेवरेट बन गई हैं।'
कुछ लोग को अभिषेक के हाव-भाव, डायलॉग डिलिवरी और कॉमिक टाइमिंग कमाल की लगी।
एक ने लिखा, 'अभिषेक के पंच इस फिल्म की जान हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यूजर का पोस्ट
#Bhediya Interval
— Yogesh Rokde (@yogirokde) November 25, 2022
Concept toh sabko pata hai.
What people will like is.. comic timing and comic expressions by Abhishek Bannerjee...
And offcourse visuals are good inough to engage the audience.
Interval ke just pahle Varun changing into Bhediya was 🔥
विजुअल अफेक्ट्स
VFX हुआ पास
फिल्म के VFX की लोग भर-भर के तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि VFX देख मजा आ गया। अन्य लिखा, 'VFX को पांच में से पांच नंबर। VFX टीम ने क्या कमाल का काम किया है।'
कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म के विजुअल अफेक्ट्स सबसे ज्यादा पसंद आए हैं।
एक ने लिखा, 'विजुअल्स ने फिल्म की लाज रख ली। फिल्म ने जबरदस्त विजुअल ट्रीट दी। सीमित बजट में भी क्या टॉप के 3D अफेक्ट्स हैं।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️#Bhediya is a VISUAL DELIGHT…painted with ENTERTAINMENT and THRILLS…the on-screen elements are neat and have superior clarity…#AmarKaushik utilises the acting skills of #VarunDhawan and the ensemble to the fullest 💯…#KritiSanon is exceptional…#BhediyaReview pic.twitter.com/ujjgPzEbQI
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) November 25, 2022
जानकारी
कुछेक ने बुराई भी की
ट्विटर पर कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें 'भेड़िया' रास नहीं आई। हालांकि, आलोचकों की संख्या कम ही हैं। एक ने लिखा कि फिल्म बोर करती है। वरुण ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। एक ने फिल्म को सड़कछाप और थर्डक्लास बताया। कुछ ने इसे फ्लॉप भी बताया।
प्रतिक्रिया
'भेड़िया' को मिले अच्छे रिव्यू
कुल मिलाकार फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं फिल्म समीक्षकों से भी इसे सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं।
जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं। इसके अलावा तमाम समीक्षक 'भेड़िया' की तारीफ कर रहे हैं।
IMDb पर खबर लिखे जाने तक फिल्म को 10 में से 8.9 रेटिंग मिली है। अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'भेड़िया' दिनेश विजन के भूतिया यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'स्त्री' और 'रूही' लाए थे। 'स्त्री' 14 करोड़ के बजट में बनी तो 'रूही' को बनाने में 20 करोड़ रुपये की लागत आई। 'भेड़िया' 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।