'भेड़िया' ट्विटर रिव्यू: वरुण की फिल्म हिट या फ्लॉप? जानिए लोगों को कितनी पसंद आई
फिल्म 'भेड़िया' की चर्चा पिछले काफी समय से हो रही थी। 'दिलवाले' के बाद एक बार फिर पर्दे पर वरुण धवन और कृति सैनन साथ नजर आए हैं। आज यानी 25 नवंबर को इस कॉमेडी हॉरर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। अमर कौशिक ने फिल्म के निर्देशन की कमान सभाली है तो दिनेश विजन इसके निर्माता हैं। ट्विटर पर फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी 'भेड़िया'।
"जीत लिया दिल"
एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं दावा के साथ कह सकता हूं कि 'भेड़िया' देखने के बाद आप निराश नहीं होंगे। यह देखने लायक फिल्म है। बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन और निर्देशन, सबकुछ लाजवाब है।' एक अन्य ने लिखा कि 'भेड़िया' को मिस करना बहुत बड़ी भूल होगी। एक और यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म देख आप अपनी कुर्सी से हिलेंगे नहीं। 'भेड़िया' फुल पैसा वसूल है।' एक यूजर ने इसे 100 करोड़ की फिल्म बताया।
यहां पढ़िए यूजर का ट्वीट
यहां देखिए रिएक्शन
वरुण की तारीफ करने से नहीं चूकी जनता
एक यूजर ने लिखा, 'बदलापुर के बाद अभिनेता के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, वहीं एक ने तो वरुण के अभिनय से प्रभावित होकर उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार की मांग कर डाली।' एक ने लिखा, 'वरुण ने कॉमेडी से लेकर सीरियस, हर सीन में छाप छोड़ी।' एक और ने लिखा, 'फिल्म में वरुण का ट्रांसफॉर्मेशन सीन अभी तक आंखों से नहीं गया है।' एक यूजर ने लिखा, 'वाकई भेड़िया बनने वाला सीन देख तो मैं भी अब तक सकते में हूं।'
यहां देखिए पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
कृति और अभिषेक ने भी लूटी महफिल
कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म कृति के करिश्मे पर टिकी है। एक यूजर ने लिखा, 'भेड़िया में कृति सैनन ने महफिल लूट ली।' एक अन्य ने लिखा, 'कृति मेरी पसंदीदा कलाकारों में से एक हुआ करती थीं, लेकिन अब वह मेरी ऑल टाइम फेवरेट बन गई हैं।' कुछ लोग को अभिषेक के हाव-भाव, डायलॉग डिलिवरी और कॉमिक टाइमिंग कमाल की लगी। एक ने लिखा, 'अभिषेक के पंच इस फिल्म की जान हैं।'
यूजर का पोस्ट
VFX हुआ पास
फिल्म के VFX की लोग भर-भर के तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि VFX देख मजा आ गया। अन्य लिखा, 'VFX को पांच में से पांच नंबर। VFX टीम ने क्या कमाल का काम किया है।' कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म के विजुअल अफेक्ट्स सबसे ज्यादा पसंद आए हैं। एक ने लिखा, 'विजुअल्स ने फिल्म की लाज रख ली। फिल्म ने जबरदस्त विजुअल ट्रीट दी। सीमित बजट में भी क्या टॉप के 3D अफेक्ट्स हैं।'
यहां देखें ट्वीट
कुछेक ने बुराई भी की
ट्विटर पर कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें 'भेड़िया' रास नहीं आई। हालांकि, आलोचकों की संख्या कम ही हैं। एक ने लिखा कि फिल्म बोर करती है। वरुण ओवरएक्टिंग कर रहे हैं। एक ने फिल्म को सड़कछाप और थर्डक्लास बताया। कुछ ने इसे फ्लॉप भी बताया।
'भेड़िया' को मिले अच्छे रिव्यू
कुल मिलाकार फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, वहीं फिल्म समीक्षकों से भी इसे सकारात्मक रिव्यू मिल रहे हैं। जाने-माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं। इसके अलावा तमाम समीक्षक 'भेड़िया' की तारीफ कर रहे हैं। IMDb पर खबर लिखे जाने तक फिल्म को 10 में से 8.9 रेटिंग मिली है। अब ये तो आने वाला वक्त बताएगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'भेड़िया' दिनेश विजन के भूतिया यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह 'स्त्री' और 'रूही' लाए थे। 'स्त्री' 14 करोड़ के बजट में बनी तो 'रूही' को बनाने में 20 करोड़ रुपये की लागत आई। 'भेड़िया' 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।