'एनिमल' के सीक्वल के लिए 100 करोड़ रुपये लेंगे रणबीर कपूर? निर्देशक भी बढ़ाएंगे अपनी फीस
रणबीर कपूर की 'एनिमल' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। निर्माताओं ने 'एनिमल' के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'एनिमल पार्क' रखा गया है। ताजा खबर यह है कि 'एनिमल' की सफलता के बाद 'एनिमल पार्क' के लिए रणबीर और संदीप अपनी फीस बढ़ाने वाले हैं।
स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं संदीप
इन दिनों संदीप 'एनिमल पार्क' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'एनिमल' की रिलीज से पहले ही निर्माताओं ने इसके सीक्वल के साथ आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था। निर्देशक और रणबीर पहले ही सीक्वल पर चर्चा कर चुके हैं। संदीप स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। काम शुरू हो चुका है। 'एनिमल' की सफलता के बाद सीक्वल के लिए रणबीर और संदीप अपनी फीस में इजाफा करेंगे।"
'एनिमल पार्क' के लिए 100 करोड़ रुपये ले सकते हैं रणबीर
'एनिमल' के लिए रणबीर ने 70 करोड़ रुपये लिए हैं और ऐसी चर्चा है कि फिल्म के सीक्वल के लिए वह 100 करोड़ रुपये ले सकते हैं। हालांकि, निर्देशक संदीप की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर भी हैं। फिल्म की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की ओर है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म ने 425 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।