
फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 6 नवंबर, 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 64.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब लगभग 15 साल बाद 'अजब प्रेम की गजब कहानी' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
अजब प्रेम की गजब कहानी
'अजब प्रेम की गजब कहानी' की एडवांस बुकिंग शुरू
'अजब प्रेम की गजब कहानी' 25 अक्टूबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
निर्माताओं ने प्रशंसकों को इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'प्रेम और जेनी की सिनेमाघरों में वापसी के साथ प्यार और दोस्ती का जश्न मनाएं।'
'अजब प्रेम की गजब कहानी' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है। इस फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Celebrate love and friendship as Prem and Jenny return to cinemas! 🤩#AjabPremKiGhazabKahani re-releasing in cinemas on October 25th. ✨#RanbirKapoor @katrinakaif @ipritamofficial @rameshtaurani @kumartaurani pic.twitter.com/kSNeyME9QG
— Tips Films & Music (@tipsofficial) October 22, 2024