फिर से एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं रणबीर कपूर और इम्तियाज अली- रिपोर्ट
क्या है खबर?
रणबीर कपूर मौजूदा दौर के बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं। इस साल वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
वहीं, इम्तियाज अली की बात करें तो उन्हें फिल्म जगत का महान निर्देशक माना जाता है। रणबीर और इम्तियाज को इंडस्ट्री में एक सफल जोड़ी के तौर पर पहचान मिली है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि 'तमाशा' और 'रॉकस्टार' के बाद ये दोनों अपनी तीसरी फिल्म में एक साथ काम करने वाले हैं।
रिपोर्ट
रणबीर को एक फिल्म का आइडिया आया पसंद
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, इम्तियाज ने रणबीर को अपनी आगामी फिल्म के लिए अप्रोच किया है।
एक सूत्र ने कहा, "इम्तियाज इस समय एक साथ दो फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसमें एक विवादित संगीतकार अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। दूसरा प्रोजेक्ट एक सामाजिक फिल्म है, जो आत्महत्या के विचार का समाधान खोजती है। इम्तियाज ने दोनों फिल्मों का आइडिया रणबीर को बताया, जिसमें उन्हें एक फिल्म पसंद आई है।"
जानकारी
रणबीर ने फिल्म के लिए मौखिक तौर पर भरी हामी
सू्त्र ने आगे बताया कि रणबीर ने एक फिल्म के लिए मौखिक तौर अपनी हामी भर दी है। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की पटकथा तैयार होने और रणबीर की अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद आगे की योजना पर काम किया जाएगा।
अगर रणबीर इम्तियाज की फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो यह 'तमाशा' और 'रॉकस्टार' के बाद उनकी तीसरी फिल्म होगी। इन दोनों फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
सूचना
ऐसी है फिल्म 'तमाशा' और 'रॉकस्टार'
फिल्म 'तमाशा' 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें रणबीर के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 136 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया था। मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया था।
'रॉकस्टार' 2011 में आई थी, जिसमें रणबीर के साथ नरगिस फाखरी को देखा गया था। इस फिल्म में भी रहमान ने अपने संगीत से सभी को प्रभावित किया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
इसके अलावा वह फिल्म 'एनिमल' मे नजर आएंगे। उन्हें लव रंजन की फिल्म में भी देखा जा सकता है।