चार साल बाद साथ आए रणबीर-दीपिका, इस प्रोजेक्ट के लिए साथ करेंगे शूटिंग
पिछले साल दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह के शादी के बंधन में बंध गईं। रणवीर-दीपिका एक साथ काफी ज़्यादा खुश है, लेकिन एक समय था जब दीपिका और रणबीर कपूर साथ थे। दीपिका और रणबीर आज भले ही अपनी-अपनी ज़िंदगी में खुश हों, लेकिन फैन्स को उनकी ये जोड़ी बहुत पसंद है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं है जब एक बार फिर से दीपिका-रणबीर एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।
मंगलवार को मुंबई में होगी शूटिंग
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही रणबीर और दीपिका शूटिंग करते हुए साथ नज़र आने वाले है। दोनों किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक बड़े ब्रांड का एड शूट करने जा रहे हैं। इस ब्रांड ने सारी बातें गोपनीय रखी हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों मंगलवार को ही मुंबई में इस एड की शूटिंग करेंगे। इसके पहले पिछले साल दीपिका-रणबीर ने मनीष मल्होत्रा के लिए मिजवान फैशन शो में साथ रैंप वॉक किया था।
इन फिल्मों में रणबीर-दीपिका की जोड़ी आ चुकी है नज़र
रणबीर और दीपिका ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'बचना ए हसीनों', 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' शामिल है। एक ज़माने में उनकी जोड़ी काफी हिट रही है।
मेघना की 'छपाक' में दीपिका आएंगी नज़र
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका ने लंबे ब्रेक के बाद हाल ही में न्यूयॉर्क में एक एड शूट किया है। गौरतलब है कि 'पद्मावत' के बाद से दीपिका की कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। दीपिका, मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में भी दिखाई देने वाली हैं। दीपिका, 'छपाक' को प्रोड्यूस भी कर रहीं हैं। यह फिल्म देश में फैली एसिड अटैक की समस्या को देश की सबसे बड़ी रोल मॉडल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के ज़रिए बताएगी।
इन फिल्मों में रणबीर आएंगे नज़र
वहीं रणबीर इस समय अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन व मौनी रॉय भी हैं। इसके अलावा रणबीर यशराज की फिल्म 'शमशेरा' में भी नज़र आएंगे। इसमें रणबीर के साथ संजय दत्त व वाणी कपूर भी दिखाई देंगी। 'शमशेरा' अगले साल जुलाई में रिलीज़ होगी।