LOADING...
इसी साल शादी कर सकते हैं रणबीर-आलिया, जानें किस महीने होगी सगाई!

इसी साल शादी कर सकते हैं रणबीर-आलिया, जानें किस महीने होगी सगाई!

Jan 11, 2019
02:38 pm

क्या है खबर?

पिछले साल बॉलीवुड में कई शादियां देखने को मिली। दीपिका, प्रियंका, सोनम और नेहा धूपिया सहित कई सितारें शादी के बंधन में बंध गए। वहीं इस साल की शुरुआत में एमी जैक्सन ने सगाई कर ली तो प्रतीक बब्बर भी जनवरी में शादी करने जा रहे हैं। अब एक और बॉलीवुड कपल की शादी की खबरें तेज हैं। कहा जा रहा है कि रणबीर-आलिया इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे।

सगाई

साल के अंत तक होगी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर जून में सगाई में कर सकते हैं। दोनों के रिश्ते को परिवार वालों ने हरी झंडी दे दी है। सगाई के बाद शादी साल के अंत तक हो सकती है। बता दें कि क्रिसमस के मौके पर आलिया-रणबीर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में दोनों चाहते हैं कि शादी फ‍िल्‍म की रिलीज़ के बाद या उसके आसपास हो, ताकि पूरा फोकस फिल्‍म पर रहे।

रिद्धिमा

रणबीर की बहन ने गिफ्ट की कपल को अंगूठी

गौरतलब है कि आलिया ने नया साल रणबीर के परिवार के साथ सेलीब्रेट किया था। रणबीर की मां नीतू ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की थीं। वहीं, रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस अवसर पर रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने कपल को तोहफे में अंगूठी दी थी, जिस पर 'AR' लिखा हुआ था। इसके पहले रिद्धिमा आलिया को डायमंड ब्रेसलेट भी गिफ्ट कर चुकी हैं।

Advertisement

Advertisement

जानकारी

सोनम के रिसेप्शन में पहुंचे थे साथ

आलिया-रणबीर, सोनम के रिसेप्शन में साथ पहुंचे थे, जिसके बाद अफेयर की चर्चा तेज हुई थी। दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल होती रहीं हैं, लेकिन कभी दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है।

फिल्म

20 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'ब्रह्मास्त्र'

अगर फिल्मों की बात करें तो आलिया की फिल्म 'गली बॉय' का ट्रेलर ऑउट हो चुका है। मुंबई स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित ये फिल्म 14 फरवरी, 2019 को रिलीज़ होगी। फिल्म में आलिया मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में दिखाई देंगी। इसके बाद आलिया फिल्म 'कलंक' में वरुण धवन के साथ नज़र आएंगी। वहीं रणबीर-आलिया की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग अंतिम चरण में है। फिल्म के 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज़ होने की संभावना है।

Advertisement