रणबीर-आलिया की शादी: तोहफे में सूरत से आए सोने के गुलाब, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शादी का जश्न मनाने के लिए करीबी रिश्तेदार और खास दोस्त रणबीर के घर इकट्ठा हो गए हैं।
मेहमानों के आगमन के अलावा घर पर दूर-दूर से तोहफे आने भी शुरू हो गए हैं। सूरत के एक जौहरी ने रणबीर-आलिया की शादी के लिए एक बेहद खूबसूरत और कीमती तोहफा भेजा है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
दीवानगी
जबरा फैन ने दिया बेशकीमती तोहफा
एक तरफ सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया के फैंस उन्हें शादी की जमकर बधाइयां दे रहे हैं, वहीं सूरत से रणबीर और आलिया का एक जबरा फैन ने उनके लिए एक ऐसा तोहफा भेजा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रही है।
फैन ने बेशकीमती बुके भेजा है। यह कोई मामूली बुके नहीं, बल्कि गोल्ड प्लेटेड बुके है। इसमें गोल्ड प्लेटेड गुलाब के फूल लगे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
A jeweller from surat gifted Ranbir and Alia a gold plated bouquet #RanbirAliaWedding pic.twitter.com/1xchWhhgZe
— Ranbir Kapoor Team (@RanbirKTeam) April 13, 2022
बयान
बुके लेकर पहुंचे शख्स ने कही ये बात
बुके लेकर पहुंचे शख्स से जब इस तोहफे के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, "हम सूरत से आए हैं। यह रणबीर जी और आलिया जी के लिए गिफ्ट है। ये गोल्ड प्लेटेड रोज बुके है, जो गोल्ड से फॉयल किया हुआ है और 100 प्रतिशत असली है।"
शख्स ने अपना नाम रौनक बताया है। उन्होंने यह तोहफा भेजने वाले का भी नाम भी बताया 'कुशल भाई ज्वेलर्स'।
सोने से जड़ा यह बुके देखने में वाकई बेहद शानदार है।
गिफ्ट
रणबीर भी देंगे अपनी दुल्हनिया को खास तोहफा
तोहफों की बात आई तो बता दें कि रणबीर भी अपनी होने वाली दुल्हनिया आलिया को एक खास तोहफा देने वाले हैं। वह डायमंड का एक शानदार वेडिंग बैंड उन्हें गिफ्ट करने वाले हैं, लेकिन यह कोई मामूली बैंड नहीं होगा।
उन्होंने आलिया के लिए आठ डायमंड्स वाला बैंड बनवाया है। इसके पीछे रणबीर का लकी नंबर आठ है।
रणबीर ने खुद ही डायमंड का चयन किया है। इसे इंटरनेशनल ब्रांड वैन क्लीफ एंड आर्पेल्स ने तैयार किया है।
तैयारी
कृष्ण राज बंगले से वास्तु तक निकलेगी बारात
मेहंदी सेरेमनी के बाद अब कपूर और भट्ट परिवार कल यानी 14 अप्रैल की तैयारियों में जुट चुका है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पंजाबी परंपरा के मुताबिक, रणबीर-आलिया शादी के बंधन में बंधेंगे।
ईटाइम्स के मुताबिक, रणबीर की बारात निकलेगी। कृष्णा राज बंगले से होकर यह वास्तु पहुंचेगी। दोनों ही घरों के बीच जितनी भी सड़क है, उसे लाइटों से सजाया गया है।
इस 15-20 मिनट के रास्ते पर पुलिस तैनात की गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
आलिया की मां सोनी राजदान को सबसे पहले उनकी खास दोस्त ईला अरुण ने सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उन्होंने सोनी संग एक फोटो शेयर कर लिखा, 'हमारी सोनी सासू मां बन रही है। बधाई महेश और डियर सोनी। आलिया-रणबीर को भगवान खुश रखे।'
जानकारी
नीतू कपूर ने तोड़ी शादी पर चुप्पी
नीतू कपूर ने भी शादी पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा, "आलिया बेस्ट है। भगवान दोनों को खुश रखे और उनका जीवन खुशियों से भर दे।" नीतू ने इस खबर की भी पुष्टि कर दी है कि शादी कल यानी 14 अप्रैल को होगी।