पहली बार साथ दिखेगी रणबीर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी, स्पेन में शूट होगी फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इंडस्ट्री के टैलेंटेड अभिनेताओं में से माने जाते हैं। हालांकि, उनकी कम ही फिल्मों को सफलता हासिल हुई है। वहीं, इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां ऐसी है जिनके साथ उनकी लंबे समय के बाद भी पर्दे पर जोड़ी नहीं बनी है। ऐसे में पिछले कुछ समय वह लव रंजन के निर्देशन में बनने वाली रोमांटिक फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रणबीर को पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ पर्दे पर देखा जाएगा।
रोमांटिक कॉमेडी होगी फिल्म की कहानी
'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर लव रंजन काफी समय से अपने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। कुछ समय पहले ही फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को फाइनल किया गया है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है और न ही अब तक इसका शीर्षक सामने आया है।
स्पेन में शूट होगा बड़ा हिस्सा
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग स्पेन में की जाएगी। पहले मुंबई में ही कुछ दिनों की शूटिंग होगी, इसके बाद पूरी टीम स्पेन के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय काम कब शुरू होगा इस पर अभी कुछ तय नहीं किया गया है। यह शूट कोरोना वायरस की स्थिति पर निर्भर करता है। क्योंकि इस स्पेन में अब भी हालात काबू में नहीं आ पाए हैं।
कोरोना के कारण टली थी शूटिंग
पहले खबर थी कि फिल्म की शूटिंग इसी साल के मिड में शुरु होगी, लेकिन तब कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद नवंबर में भी शूटिंग करने की खबरें हैं। हालाकि, अब भी इस पर कुछ नहीं कहा जा रहा।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं श्रद्धा और रणबीर
रणबीर की फिल्मों की बात करें तो पिछली बार उन्हें 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'संजू' में देखा गया था। अब काफी समय से वह अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा उन्हें 'शमशेरा' में भी देखा जाने वाला है। वहीं, श्रद्धा को इसी साल की शुरूआत में रिलीज हुई 'बागी 3' में देखा गया था। इसके अलावा वह इन दिनों विशाल फूरिया की 'नागिन' फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं।