Page Loader
रणबीर और अनिल कपूर की 'एनिमल' 2022 में दशहरे के मौके पर होगी रिलीज

रणबीर और अनिल कपूर की 'एनिमल' 2022 में दशहरे के मौके पर होगी रिलीज

Mar 01, 2021
02:51 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर और अनिल कपूर की आगामी फिल्म 'एनिमल' इस साल सुर्खियों में रही है। जनवरी, 2021 को इस फिल्म का ऐलान किया गया था। फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि यह फिल्म अगले साल दशहरे के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन फिल्म 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी कर रहे हैं। फिल्म में अनिल और रणबीर के अलावा परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

जानकारी

ऑफिशियल वीडियो के जरिए रणबीर ने फैंस को दिया था सरप्राइज

रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अनिल, रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में रणबीर किसी को पिता कहते हुए नजर आ रहे थे। जारी किए गए ऑफिशियल वीडियो में रणबीर बोल रहे थे, "पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपसे कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप। क्योंकि उसके अगले जन्म में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब ना पापा, अपनी तरह से प्यार करना... मेरी तरह से नहीं।"

कहानी

गैंगस्टर ड्रामा होगी फिल्म की कहानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'एनिमल' एक गैंगस्टर ड्रामा है। इस फिल्म में इमोशन, प्रतिशोध और ड्रामे का भरपूर तड़का शामिल होगा। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फिल्म 'एनिमल' में परिणीति, रणबीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी। यह पहली बार होगा जब रणबीर और परिणीति स्क्रीन पर साथ दिखेंगे। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में अभिनेता बॉबी भी अलग भूमिका में नजर आने वाले हैं।

जानकारी

इसी साल शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हो सकती है। हालांकि, यह रणबीर कपूर के शेड्यूल पर ज्यादा निर्भर करता है। रणबीर अभी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन रणबीर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

लॉकडाउन

लॉकडाउन के बाद अब बॉलीवुड में सामान्य तरीके से हो रहा कामकाज

सिनेमाघरों को 100 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत मिलने के बाद लगभग एक साल के बाद अब बॉलीवुड के प्रोजेक्ट पर तेजी से काम शुरू हो चुका है। पिछले साल मार्च में पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। इसके कारण सिनेमा हॉल बंद पड़े थे और फिल्मों की शूटिंग को भी बंद करना पड़ा था। उस वक्त कई फिल्म निर्माताओं ने फिल्मों की रिलीज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का रुख किया था।