'एनिमल' में रणबीर के पिता बनेंगे अनिल कपूर, पत्नी की भूमिका निभाएंगी परिणीति चोपड़ा

1 जनवरी, 2021 को रणबीर कूपर की आगामी फिल्म 'एनिमल' का ऐलान किया गया था। रणबीर कपूर की इस फिल्म का निर्देशन फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी करेंगे। साल की शुरुआत में इस फिल्म का ऑफिशियल वीडियो जारी किया गया था, जिसमें रणबीर की आवाज सुनाई दे रही थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार अनिल कपूर निभाएंगे, जबकि रणबीर की पत्नी की भूमिका परिणीति चोपड़ा निभाएंगी।
नए साल के पहले ही दिन अनिल कपूर से रणबीर का एक वॉइसओवर शेयर कर सरप्राइज दिया था। हालांकि, तब अनिल और परिणीति के किरदारों का खुलासा नहीं हुआ था। जारी ऑफिशियल वीडियो में रणबीर बोल रहे थे, "पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपसे कैसे प्यार करता हूं और सीखना आप। क्योंकि उसके अगले जन्म में वापस मैं बेटा और आप पापा। तब ना पापा, अपनी तरह से प्यार करना... मेरी तरह से नहीं।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'एनिमल' एक गैंगस्टर ड्रामा है। इस फिल्म में इमोशन, प्रतिशोध और ड्रामे का भरपूर तड़का शामिल होगा। इसके ऑफिशियल वीडियो में रणबीर का वॉइसओवर सुनने के बाद फैंस फिल्म के बारे में अलग-अलग कयास लगाने लगे। वॉइसओवर से ये तो साफ था कि रणबीर इस फिल्म में एक बेटे का किरदार निभाएंगे, जिसका पिता शायद उसे समझता नहीं हो, लेकिन उनका पिता कौन होगा, इसकी जानकारी नहीं थी। अब इसकी भी रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'एनिमल' में परिणीति चोपड़ा रणबीर की पत्नी का किरदार निभाएंगी। वहीं, इस फिल्म में अनिल कपूर रणबीर के पिता की भूमिका निभाते हुए स्क्रीन पर दिखेंगे। इस फिल्म में बॉबी देओल भी अलग भूमिका में नजर आएंगे। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस रणबीर और परिणीति की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं।
फिल्म की शूटिंग इसी साल जून में शुरू हो सकती है। हालांकि, यह रणबीर कपूर के शेड्यूल पर ज्यादा निर्भर करता है। रणबीर अभी अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन रणबीर और आलिया के दोस्त अयान मुखर्जी कर रहे हैं।