आलिया-रणबीर से करीना-सैफ तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचे सितारे; बेहद खास है वजह
दिवंगत अभिनेता राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती है और इस खास दिन को मनाने के लिए पूरा कपूर परिवार तैयारियों में जुट गया है। कपूर परिवार भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की 100 प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन करके एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है। इस बीच कपूर परिवार इस भव्य अवसर का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गया है।
नीतू कपूर भी पहुंचीं दिल्ली
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर से लेकर सैफ अली खान-करीना कपूर तक, पूरा कपूर खानदार दिल्ली पहुंच गया है। इसके अलावा नीतू कपूर, आदर जैन और करिश्मा कपूर भी मोदी से मिलने पहुंच चुके हैं। इस दौरान तमाम सितार पारंपरिक परिधानों में सजे हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे। नीतू और करिश्मा आइवरी अनारकली सूट पहना हुआ था। बता दें कि 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इस समारोह का आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज कपूर की बहुचर्चित फिल्में दिखाई जाएंगी।