
रणबीर-आलिया ने अयान मुखर्जी से अपने रिलेशनशिप को रखा था सीक्रेट, जानिए वजह
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी साल शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की प्रेम कहानी निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर शुरू हुई थी।
ये दोनों पहली बार इस फिल्म में पर्दे पर एक साथ दिखेंगे।
सभी इस बात से वाकिफ हैं कि साथ काम करने के दौरान रणबीर-आलिया से अयान की नजदीकियां बढ़ गई हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि शुरुआत में रणबीर-आलिया ने अपने रिलेशनशिप को अयान से सीक्रेट रखा था।
बयान
डर था कि डेटिंग की बात सुनकर अयान नाराज हो जाएंगे- रणबीर
अभिनेता रणबीर ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने गहरी दोस्ती होने के बावजूद अयान से अपने रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था।
उन्होंने बताया, "एक समय जब आलिया और मैंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था, तो हम अयान को भी यह नहीं बता सके कि हम रिलेशनशिप में हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें डर था कि कहीं हमारी डेटिंग की बात सुनकर अयान नाराज ना हो जाएं।"
प्रतिक्रिया
अयान ने रणबीर-आलिया के अफेयर पर दी थी सधी हुई प्रतिक्रिया
जब अयान को पता चला कि रणबीर और आलिया एक-दूसरे के प्यार में हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।
अयान ने कहा, "जब रणबीर ने अपने और आलिया के रिलेशनशिप के बारे में मुझे बताया तो, मेरा बहुत सधा हुआ रिएक्शन था। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा था और मैंने एक अच्छे दोस्त की तरह ही व्यवहार किया था।"
आलिया, रणबीर और अयान को कई मौकों पर एक साथ समय बिताते हुए भी देखा जाता है।
जानकारी
9 सितंबर को रिलीज हो रही है 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में करीब पांच साल का समय लग गया। इसे पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है और मेकर्स इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
खुशखबरी
माता-पिता बनने वाले हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया ने बीते 14 अप्रैल को मुंबई में शादी की थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। तमाम हस्तियों ने इस कपल को अपनी शुभकामनाएं भी दी थीं।
अब रणबीर और आलिया जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।
आलिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'हमारा बेबी.... जल्द आ रहा है।'
अभिनेत्री ने अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट की एक तस्वीर भी शेयर की थी।
आगामी फिल्में
रणबीर और आलिया की आने वाली फिल्में
रणबीर हाल में करण मल्होत्रा की फिल्म 'शमशेरा' में नजर आए हैं। यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। वह आगामी फिल्म 'एनिमल' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह लव रंजन की अगली फिल्म को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
आलिया के प्रोडक्शन में बनी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। करण जौहर की 'तख्त' में वह नजर आएंगी। फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में भी वह अभिनय करेंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से रणबीर ने कहा था, "मेरी और आलिया की शादी बहुत पहले हो चुकी होती, अगर कोरोना वायरस महामारी ने हमारा जीवन प्रभावित न किया होता। हम 2020 में ही शादी कर चुके होते, लेकिन कोरोना ने काम बिगाड़ दिया।"