Page Loader
राणा दग्गुबाती की 'राणा नायडू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें 
'राणा नायडू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

राणा दग्गुबाती की 'राणा नायडू' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, जानिए कब और कहां देखें 

May 20, 2025
04:56 pm

क्या है खबर?

वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू' को काफी पसंद किया गया था। एक्शन से भरपूर यह सीरीज 10 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और इसमें कुल 10 एपिसोड थे। 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का ऐलान पहले ही हो चुका है और इसका टीजर भी रिलीज हो गया है। अब निर्माताओं ने 'राणा नायडू 2' की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। आइए जानें आप यह सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

पहला पोस्टर आया सामने 

'राणा नायडू 2' का प्रीमियर 13 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा। सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब बात परिवार की हो, राणा हर लाइन क्रॉस करेगा।' इस सीरीज में सुचित्रा पिल्लई, रजनी बसुमतारी, गौरव चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे सितारे भी नजर आएंगे। 'राणा नायडू 2' के निर्देशन की कमान सुपर्ण वर्मा और करण अंशुमान ने संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर