राणा दग्गुबाती की 'राणा नायडू 2' का टीजर जारी, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
वेंकटेश दग्गुबाती और राणा दग्गुबाती की बहुचर्चित वेब सीरीज 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
बीते दिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख का ऐलान किया था, वहीं अब 'राणा नायडू 2' का टीजर रिलीज हो गया है, जो जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। टीजर में राणा जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
आइए जानें आप यह वेब सीरीज कब और कहां देख पाएंगे।
तारीख
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
'राणा नायडू 2' का प्रीमियर 13 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'वो आदमी। वो मिथक। वो पल जिसका आप इंतजार कर रहे थे- राणा नायडू वापस आ रहे हैं।'
इस सीरीज में सुचित्रा पिल्लई, रजनी बसुमतारी, गौरव चोपड़ा, अर्जुन रामपाल और सुरवीन चावला जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
बता दें कि 'राणा नायडू' का पहला भाग 10 मार्च, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The man. The myth. The moment you have been waiting for - Rana Naidu is coming back 🔥👊💥
— Netflix India (@NetflixIndia) May 21, 2025
Watch Rana Naidu Season 2, out 13 June, only on Netflix.#RanaNaiduOnNetflix pic.twitter.com/acdz1sYXcV