Page Loader
रजनीकांत की 'थलाइवर 170' का हिस्सा बने राणा दग्गुबाती, इन सितारों के साथ करेंगे अभिनय 
रजनीकांत की 'थलाइवर 170' का हिस्सा बने राणा दग्गुबाती (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranadaggubati)

रजनीकांत की 'थलाइवर 170' का हिस्सा बने राणा दग्गुबाती, इन सितारों के साथ करेंगे अभिनय 

Sep 05, 2023
03:03 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। अब रजनीकांत के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें 'थलाइवर 170' शामिल है। ताजा खबर यह है कि साउथ के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और मलयालम अभिनेत्री मंजू वारियर फिल्म 'थलाइवर 170' की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट

जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

पिंकविला के अनुसार, 'थलाइवर 170' में राणा और मंजू के अलावा दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और तेलुगु अभिनेता नानी भी अभिनय करते दिखाई देंगे। निर्माताओं ने सभी कलाकारों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। 'थलाइवर 170' एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें रजनीकांत एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुकाबिक, फिल्म की शूटिंग सितंबर के अंत तक शुरू हो सकती है।

थलाइवर 170 

टीजे ग्नानवेल कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन

पिंकविला को एक सूत्र ने बताया, "निर्माता 'थलाइवर 170' में विभिन्न उद्योगों के कुछ सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं को लाना चाह रहे हैं। यह एक विशेष फिल्म है और वह कलाकारों में शामिल होने के लिए सर्वश्रेष्ठ नामों को लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म उद्योग से हैं, फहद फासिल मलयालम से शामिल हुए हैं और राणा तेलुगु इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं।" फिल्म का निर्देशन टीजे ग्नानवेल द्वारा किया जा रहा है।