
राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज इस दिन लेंगे सात फेरे, पिता ने की पुष्टि
क्या है खबर?
सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' फेम अभिनेता राणा दग्गुबाती ने हाल ही में सोशल मीडिया पर मिहीका बजाज के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था।
इसके कुछ दिन बाद ही दोनों की रोका सेरेमनी का आयोजन किया गया था।
खास बात तो यह है कि अब राणा और मिहीका की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है।
खुद राणा के पिता सुरेश बाबू ने इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी है।
बंधन
इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं राणा और मिहीका
बता दें कि राणा और मिहीका लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब उन्होंने हमेशा के लिए इस रिश्ते में बंधने का फैसला कर लिया है।
सुरेश बाबू ने दोनों की शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसी साल अगस्त के महीने में आठ तारीख को ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की शादी का आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा।
दिशा-निर्देश
सरकार के दिशा-निर्देशों से होगी राणा-मिहीका का शादी
पिछले दिनों इनकी सगाई की तस्वीरें काफी वायरल हो रही थीं। जिसे लेकर कहा गया था कि राणा और मिहीका ने गुपचुप शादी रचा ली। हालांकि, बाद में सुरेश बाबू ने इसका खंडन किया था।
बता दें कि देश में लागू किए गए दिशा-निर्देशों के साथ ही इनकी शादी का आयोजन होगा।
खबरों के अनुसार, इनकी शादी को आयोजन बेहद शानदार होने वाला है। इसमें बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
परिचय
इवेंट मैनेजमेंट और इंटीरियर डिजाइन कंपनी की मालकिन हैं मिहीका
गौरतलब है कि हैदराबाद में पली-बढ़ी मिहिका ने मुंबई के रचना संसद संस्था से इंटीरियर डिजाइनिंग का डिप्लोपा हासिल किया है।
आज वह मुंबई में स्थित ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो नाम की एक कंपनी चलाती हैं। वे उनका इवेंट मैनेजमेंट का काम भी करती है। जो बड़े बजट की शादी और इवेंट्स ही करवाते हैं।
मिहिका की मां बंटी बजाज और पिता सुरेश बजाज का हैदराबाद में ही एक ज्वेलरी ब्रांड Krsala है। बंटी पेशे से एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।
वर्क फ्रंट
इस फिल्म में नजर आएंगे राणा दग्गुबाती
राणा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में देखा जाने वाला है। इसमें उनके साथ पुलकित सम्राट भी दिखेंगे।
हालांकि, फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से उनकी इस फिल्म को भी टाल दी गई है।
बता दें कि राणा बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय रहते हैं।
उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'दम मारो दम' से हिन्दी सिनेमा में अपना सफर शुरु किया।