रणबीर कपूर की 'रामायण' रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी, जानिए क्या है विवाद
क्या है खबर?
रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म 'एनिमल' में दिखे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म भले ही कितने विवादों में क्यों न रही, लेकिन इसमें रणबीर ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।
बहरहाल, अब प्रशंसकों की नजर उनकी फिल्म 'रामायण' पर है, जिससे पिछले दिनों अभिनेता का लुक भी सामने आया।
हालांकि, अब जो खबर आ रही है, जिसने निर्माता-निर्देशक की मुश्किलें बढ़ी दी हैं। फिल्म को लेकर नया विवाद हो गया है।
आइए जानते हैं पूरा मामला।
मसला
कॉपीराइट को लेकर खड़ा हुआ विवाद
अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स LLP का दावा है कि 'रामायण' के अधिकार उनके पास थे और उन्हीं के पास बने रहेंगे। प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड या कोई भी दूसरी कंपनी इसकी स्क्रिप्ट का अगर इस्तेमाल करती है तो यह कॉपीराइट का उल्लंघन होगा।
इस बाबत एक नोटिस जारी कर दावा किया गया है कि प्राइम फोकस टेक्नोलॉजी लिमिटेड का 'रामायण' पर कोई अधिकार या स्वामित्व नहीं है। लिहाजा जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है।
रकम
निर्माताओं ने नहीं किया पूरा भुगतान
नोटिस के मुताबिक, उन्होंने अप्रैल 2024 में इसके लिए बातचीत शुरू की थी, लेकिन अधूरे भुगतान के कारण वो अधिकार हासिल करने में असफल रहे, जिसके बाद अब इस मामले में ये नोटिस जारी किया गया है।
इन सबके चलते फिल्म में देरी हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। निर्देशक ने अभी तक इन रिपोर्टों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं, जब यह फिल्म विवादों में आई हो।
विवाद
...जब आपस में भिड़े थे फिल्म के निर्माता
'रामायण' मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविन्द मिलकर बनाने वाले थे। पिछले 2 साल में तीनों के बीच काफी मतभेद हुए। फिर ये टीम अलग हो गई।
मधु फिल्म के लिए कलाकार फाइनल नहीं कर पाए थे, वहीं नमित को प्रोजेक्ट पर पूरा कंट्रोल चाहिए था, क्योंकि वो VFX पर गहराई से काम कर रहे थे। नमित और मधु के बीच खूब खटपट हुई। दोनों अपनी बात पर अड़े हुए थे। कोई भी झुकने को राजी नहीं था।
प्रोडक्शन
अब कौन कर रहा फिल्म का निर्माण?
प्राइम फोकस लिमिटेड के संस्थापक नमित अब 'रामायण' सुपरस्टार यश की कंपनी मोंस्टर माइंड क्रिएशंस के साथ मिलकर बना रहे हैं। यश फिल्म से बतौर अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक सह-निर्माता के रूप में भी जुड़े हैं।
नमित के मुताबिक, वह इस फिल्म को उसी सम्मान और श्रद्धा के साथ प्रस्तुत करने वाले हैं, जिसकी यह हकदार है।
उधर यश कहते हैं कि ऐसी फिल्में बनाने की ख्वाहिश उनकी हमेशा से रही, जो वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा काे दिखाएं।
जानकारी
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
फिल्म में रणबीर भगवान राम तो अभिनेत्री साई पल्लवी माता सीता की भूमिका निभा रही हैं। लारा दत्ता, कैकेयी, अरुण गोविल, दशरथ तो सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में दिखाई देंगे। 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके नितेश तिवारी इसके निर्देशक हैं।