
'रामायण' में कैकेयी की भूमिका पर लारा दत्ता ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे सुनकर अच्छा लगा
क्या है खबर?
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है। फिल्म 'आदिपुरुष' से मिली निराशा के बाद दर्शकों की नजरें इस फिल्म पर टिकी हुई हैं।
चर्चा है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं रावण के किरदार के लिए सुपरस्टार यश से बातचीत चल रही है।
बीते दिनों खबर आई थी कि 'रामायण' में लारा दत्ता कैकेयी की भूमिका निभा रही हैं। अब अभिनेत्री ने खुद इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
बयान
'रामायण' का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा- लारा
'रामायण' में कैकेयी की भूमिका को लेकर चल रहीं तमाम खबरों को लेकर लारा ने हाल ही में चुप्पी तोड़ी है।
इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, "मुझे भी इन अफवाहों के बारे में पढ़ना और सुनना अच्छा लग रहा है। इसलिए कृपया इन्हें जारी रखें। मुझे ये बताओ आखिर 'रामायण' का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा?'
लारा ने बताया कि वह फिल्म में शूर्पणखा, मंदोदरी का भी किरदार निभाना पसंद करेंगी।
रामायण
शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी रकुल प्रीत सिंह
'रामायण' में भगवान राम बने रणबीर की जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता का किरदार निभाएंगी।
विभीषण की भूमिका के लिए विजय सेतुपति से संपर्क किया गया है। फिल्म में सनी देओल भगवान हनुमान बने नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह भी फिल्म से जुड़ गई हैं। अभिनेत्री शूर्पणखा की भूमिका में दिखाई देंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रामायण' एक नहीं, बल्कि तीन भागों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।