
राम माधवानी ने याद किया 'आर्या' का प्रीमियर, बोले- आलोचकों से भी मिली सराहना
क्या है खबर?
राम माधवानी वह फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने मशहूर वेब सीरीज 'आर्या' को बनाया है।
सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था, जिसके जरिए सुष्मिता सेन ने अभिनय की दुनिया में वापसी की थी।
निर्देशक और अभिननेत्री इस समय सीरीज के आखिरी सीजन 'आर्या-अंतिम वार' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसकी रिलीज से पहले माधवानी ने उस दौर के बारे में खुलकर बात की, जब 'आर्या' का पहला सीजन रिलीज हुआ था।
चिंता
प्रोजेक्ट की रिलीज से पहले चिंता में रहते हैं निर्देशक
ओटीटीप्ले को दिए एक इंटरव्यू में 'आर्या' के निर्देशक माधवानी ने कहा कि सभी फिल्म निर्माता अपने आगामी प्रोजेक्ट के अलग-अलग पहलुओं के बारे में सोचते हुए चिंता में रहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने उस दिन को याद किया जब सुष्मिता और सिकंदर खेर अभिनीत 'आर्या' के पहले सीजन का प्रीमियर हुआ था। उन्होंने खुलासा किया कि इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
निर्देशक ने इन प्रतिक्रियाओं पर अपने रिएक्शन के बारे में भी बात की।
हिट
परिणाम निकालने के लिए किया सोमवार तक का इंतजार
'आर्या' के पहले सीजन के प्रीमियर के दिन को याद करते हुए राम ने कहा कि इसे मिली समीक्षाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती थीं।
वह बोले, "शुक्रवार को जब यह रिलीज हुई थी, तो जाहिर तौर पर हर कोई समीक्षाओं को देखता है। हमें पहले दिन मिली-जुली समीक्षाएं मिली थीं। सोमवार तक इसका शोर चारों ओर फैल चुका था।"
उन्होंने कहा सोमवार तक आप कह सकते थे कि 'आह! मुझे लगता है कि आर्या हिट है।'
सराहना
आलोचकों से भी मिली 'आर्या' को सराहना
माधवानी ने बताया कि 'डिज्नी+हॉटस्टार' की इस सीरीज को आलोचकों की भी सराहना मिली थी।
निर्देशक बोले, "जो लोग कह रहे थे कि यह बहुत धीमी है, वे चाहते थे कि यह धीमी हो। इसलिए, हमने भी सोचा, शायद पेसिंग की समस्या है, लेकिन थोड़े समय बाद हमें एहसास हुआ कि हम चाहते थे कि यह भावनात्मक हो। अगर यह सिर्फ एक थ्रिलर होती, तो इसे इतनी सफलता नहीं मिलती जितनी अब मिली है।"
कहानी
भावनात्मक कहानी है 'आर्या'
माधवानी के बताया की उनकी राय में 'आर्या' एक भावनात्मक कहानी है और यह सिर्फ एक थ्रिलर या क्राइम ड्रामा नहीं है।
वह बोले सभी चाहते थे कि आर्या सीजन 2 में बदमाश बनाया जाए तो उन्होंने सुना और तीसरे सीजन के पहले भाग में बदमाश बना दिया है।
उनके मुताबिक अब लोग चाह रहे हैं कि कहानी और भावनात्मक हो जाए तो अब वे तीसरे सीजन के दूसरे भाग में वैसा ही होगा।