
राम कपूर का खुलासा, बोले- डॉक्टर ने साफ चेतावनी दी थी, कहा था मर जाएगा तू
क्या है खबर?
अभिनेता राम कपूर इस वक्त अपनी नई वेब सीरीज 'मिस्त्री' को लेकर चर्चा में हैं और इसके प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। पिछले दिनों वह इस शो का प्रचार करते वक्त अपनी कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुर्खियों में रहे। राम टीवी के सबसे महंगे और लोकप्रिय सितारों में से एक रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सेहत पर बात की और बताया कि डॉक्टर ने उन्हें कड़ी चेतावनी दी थी।
खराब सेहत
...जब राम की हो गई थी हालत खराब
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में पहुंचे राम ने कहा, "जब मैं स्कॉटलैंड में फिल्म 'नीयत' की शूटिंग कर रहा था तब मेरी हालत बहुत ज्यादा खराब थी। मेरा शुगर लेवल बहुत बड़ा हुआ था। स्ट्रोक का खतरा सिर पर मंडरा रहा था। डॉक्टर ने मुझे ओजेंपिक और मौनजारो जैसी दवाएं लेने की सलाह दे दी थी, लेकिन मैंने ठान ली थी कि मैं खुद को प्राकृतिक तरीके से ही ठीक करूंगा।"
तरीका
"मैंने न कोई दवा ली, ना कोई सर्जरी कराई"
राम बोले, "मैंने न तो कोई दवा ली और ना ही सर्जरी कराई। सिर्फ अपनी जीवनशैली, खान-पान और अपना नजरिया बदला। जब मैंने यह सफर शुरू किया, तभी सोच लिया था कि जब तक मैं पूरी तरह से फिट नहीं हो जाता, मैं रुकूंगा नहीं। मेरा सफर अब भी जारी है। मैं अपने बेटे के लिए सबसे अच्छा उदाहरण पेश करना चाहता हूं। अगर मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा स्वस्थ रहे तो मुझे भी सेहतमंद रहना होगा।"
खुलासा
डॉक्टर ने कहा था तुम्हारे पास 2 विकल्प हैं- राम
राम कहते हैं, "मेरे डॉक्टर ने मुझसे कहा था कि तेरे पास 2 विकल्प हैं। या तो तू खुद को बदल दे या फिर तू मर जाएगा। वो हमारे फैमिली डॉक्टर हैं। मैं उन पर आंख बंद करके भरोसा करता हूं। वो हमारे पूरे परिवार की देखभाल करते हैं। मेरे दोस्त हैं। डॉक्टर की बात मानने के बाद मैंने 18 महीने में 55 किलो वजन कम किया। मैं अब 85 किलो का हूं और लगता है मानों 25 का हूं।"
वजन
...जब 140 किलो के हो गए थे राम
एक समय राम का वजन 140 किलो हो गया था। वह दिन में 3 बार इन्सुलिन के इंजेक्शन लेते थे। राम के मुताबिक, डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि ऐसा ही चलता रहा तो तू एक दिन मर जाएगा। डॉक्टर की इसी बात ने राम की जिंदगी बदल दी। काम के र्मोचे पर बात करें तो राम कई टीवी धारावाहिकाें और फिल्मों में दिख चुके हैं, लेकिन एकता कपूर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने उन्हें स्टार बनाया।