राम गोपाल वर्मा होंगे गिरफ्तार? आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर दिया था आपत्तिजनक बयान
क्या है खबर?
'सत्या' और 'रंगीला' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, निर्माता मुसीबत में फंस गए हैं।
आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम हैदराबाद में स्थित वर्मा के घर पहुंची है। कहा जा रहा है कि निर्माता को हिरासत में लिया जा सकता है।
दरअसल, वर्मा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कही थीं।
रिपोर्ट
घर पर नहीं मिले निर्माता
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की टीम जब वर्मा के घर पहुंची तो वह घर पर नहीं थे और कोयंबटूर के लिए रवाना हो चुके थे।
बता दें कि पिछले सप्ताह पुलिस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाले मामले में पूछताछ के लिए वर्मा को बुलाया था, लेकिन उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए 4 दिन का समय मांगा था।
खबर है कि इस मामले में वर्मा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
मामला
क्या है मामला?
वर्मा पर आरोप हैं कि उन्होंने नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट साझा किया था।
पुलिस ने 11 नवंबर को तेलुगू देशम पार्टी के नेता रामलिंगम की शिकायत पर निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वर्मा ने पिछले साल अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोशन के दौरान नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और पवन कल्याण के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी।