2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनेगी राम गोपाल वर्मा की '12 O'Clock'
क्या है खबर?
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी हॉरर फिल्मों से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। अब एक बार फिर से वह अपनी इसी शैली में लौट आए हैं। जल्द ही उनके निर्देशन में बनी आगामी फिल्म '12 O'Clock' दर्शकों के सामने होगी।
आज उन्होंने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर और टीजर भी रिलीज कर दिया है। इसमें इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार भी दिख रहे हैं। यह फिल्म नए साल में सबसे पहले सिनेमाघरों में दस्तक देगी
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का पहला पोस्टर
12 ‘o’ CLOCK features Mithun Chakraborty, Makrand Deshpandey, Divya Jagdale, Manav Kaul, Ali Azgar, Ashish Vidyarthi, Dalip Tahil ,Flora Saini and Debutant Krishna Gautam ..Music is by M M Keeravani pic.twitter.com/PpqEiuHYWn
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 23, 2020
टीजर
राम गोपाल ने शेयर किया टीजर और पोस्टर
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्वीट करते हुए बताया है कि इसमें कौन-कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं। पोस्टर से ही अंदाजा लगाया जाने लगा है कि फिल्म काफी डरावनी और सस्पेंस से भरपूर होगी।
इसके अलावा उन्होंने 1 मिनट, 47 सेकंड का फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया है। जो इतना डरावना है कि इसे देखने के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर उत्सुकता दोगुनी हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का टीजर
Get Ready To Be Scared by my new HORROR film 12’o’CLOCK :ANDHAR KA BHOOT being released as 2021’s 1st film by @ufomoviez In Cinemas from Jan 8th ..Everyone knows Horror films best effect will be in darkened theatres with chilling surround sound https://t.co/3CJbV20aGB
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 23, 2020
तकनीकी
नई तकनीकों से दर्शकों को डराने की कोशिश
अपनी इस फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा का कहना है, "हॉरर मनोवैज्ञानिक स्तर पर हमेशा अधिक काम करता हैं। क्योंकि जब हम अपनी ही कल्पनाओं को उत्तेजित करने लगते हैं तो लोग और अधिक डरने लगते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हॉरर शैली ने मुझे हमेशा उत्साहित किया है और इस बार मैंने दर्शकों को डराने के लिए फिल्म में नई तकनीकों को भी इस्तेमाल करने की कोशिश की है।"
रिलीज
8 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म को 8 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों मे रिलीज किया जाने वाला है। इसी के साथ यह नए साल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म भी बन गई है।
इसमें मिथुन चक्रवर्ती, मकरंद देशपांडे, दिव्या जगदाले, मानव कौल, अली असगर, आशीष विद्यार्थी, दलीप ताहिल, फ्लोरा सैनी और कृष्णा गौतम जैसे सितारों को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।
जानकारी
राम गोपाल वर्मा की 'कोरोना वायरस' हुई रिलीज
बता दें कि हाल ही में राम गोपाल ने 'कोरोना वायरस' से अपनी एक फिल्म रिलीज की है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे इस महामारी ने आम लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डाला है।