'सरकार' के लिए राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद नहीं थे अमिताभ-अभिषेक, खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'सरकार' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2005 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा थे।
फिल्म में अमिताभ और अभिषेक के काम को काफी सराहा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं 'सरकार' के लिए राम गोपाल वर्मा की पहली पसंद अमिताभ और अभिषेक नहीं थे। उन्होंने हाल ही में खुद इसका खुलासा किया है।
खुलासा
संजय दत्त और नसीरुद्दीन शाह थे पहली पसंद
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में गोपाल ने खुलासा किया कि 'सरकार' के लिए अमिताभ-अभिषेक उनकी पहली पसंद नहीं थे। इसके साथ निर्देशक ने बताया कि वह अपनी इस फिल्म में संजय दत्त और नसीरुद्दीन शाह को कास्ट करना चाहते थे।
गोपाल ने कहा, "संजय को अभिषेक की भूमिका निभानी थी और नसीरुद्दीन को अमिताभ की। जब संजय को 1993 के बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया गया था तब मैं 'नायक' नामक एक फिल्म पर काम कर रहा था।"
गोपाल
फिर बाद में सब बदल गया- गोपाल
गोपाल ने आगे कहा, "बाद में 'नायक' को बंद कर दिया गया। मेरी यह परियोजना कभी साकार नहीं हुई। सालों बाद मैंने 'सरकार बनाई। इसलिए एक तरह से 'नायक' वास्तव में 'सरकार' बन गई। संजय को अभिषेक की भूमिका निभानी थी और नसीरुद्दीन को अमिताभ की, लेकिन फिर सब बदल गया।"
'सरकार' में केके मेनन, सुप्रिया पाठक, कैटरीना कैफ, अनुपम खेर और कोटा श्रीनिवास राव जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर 252 करोड़ रुपये कमाए थे।