अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में कैमियो कर सकते हैं राम चरण
क्या है खबर?
सुपरहिट 'पुष्पा' में अपने अभिनय से अभिनेता अल्लू अर्जुन ने देशभर में लोकप्रियता हासिल की। अब इसके सीक्वल 'पुष्पा 2' पर काम चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक और सुपरस्टार राम चरण की एंट्री हो गई है। वह कैमियो के किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अल्लू और राम इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रंगस्थलम' में साथ काम कर चुके हैं।
बजट
400 करोड़ रुपये के मेगाबजट में बनेगी फिल्म
खबरों की मानें तो पहले भाग से 'पुष्पा 2' का बजट बड़ा होगा। फिल्म के निर्माण की लागत करीब 200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। इसका बजट 400 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है।
मेकर्स इसे 'KGF 2' से भव्य बनाने की कोशिश में लगे हैं।
इसमें फिर अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। पहले भाग की तरह इसका निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं।
इस सीरीज की पहली फिल्म पिछले साल 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी।