Page Loader
राम चरण ने विदेशी धरा पर रचा कीर्तिमान, बने ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता
राम चरण को मिलेगा ये खास सम्मान

राम चरण ने विदेशी धरा पर रचा कीर्तिमान, बने ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय अभिनेता

Jul 19, 2024
03:47 pm

क्या है खबर?

साउथ के सुपरस्टार राम चरण अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। फिल्म 'RRR' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अब उनसे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके प्रशंसकाें का दिल बाग-बाग हो जाएगा। दरअसल, राम चरण को भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न (IFFM) में एम्बेस्डर ऑफ आर्ट एंड कल्चर के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

घोषणा

IFFM ने किया अभिनेता को राजदूत बनाने का ऐलान

IFFM ने अपने 15वें संस्करण के लिए राम चरण को राजदूत घोषित किया है। साथ ही उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि राम चरण यह सम्मान पाने वाले भारतीय सिनेमा के पहले अभिनेता बन गए हैं। उनकी पिछली फिल्म 'RRR' थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

खुशी

ये सम्मान और मौका पाकर गदगद  हुए अभिनेता

राम चरण ने कहा, "मैं भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि को दर्शाता है, हमारी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करना और दुनियाभर के प्रशंसकों व सिनेप्रेमियों से जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।" उन्होंने कहा कि 'RRR' को दुनियाभर में जबरदस्त प्यार मिला है। वह मेलबर्न में दर्शकों के साथ इस पर बात करने के लिए उत्साहित और रोमांचित हैं।

बयान

क्या बोले फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर?

भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न के डायरेक्टर मितु भौमिक लैंग ने कहा, "राम चरण के आने से दर्शकाें क इस फेस्टिवल के प्रति सम्मान और इसकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उन्होंने भारतीय सिनेमा में सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। हमें मेलबर्न में उनकाे स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है और हम फेस्टिवल में दर्शकों के साथ उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"

आगामी फिल्में

राम चरण की आने वाली फिल्में

यह फिल्म फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। राम चरण की बात करें तो वह साउथ के दिग्गज अभिनता चिरंजीवी के बेटे हैं। फिलहाल वह फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आएंगी। 2025 में उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह 'पुष्पा' के निर्देशक के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं, वहीं एक फिल्म में राम चरण की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनने वाली है।