राम चरण ने 'गेम चेंजर' की सफलता के लिए जताया प्रशंसकों का आभार, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण काफी समय से फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनकी यह फिल्म इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है।
भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में राम चरण की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
अब मकर संक्रांति के मौके पर राम चरण ने एक नोट साझा कर 'गेम चेंजर' की सफलता पर प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।
नोट
राम चरण ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
राम चरण ने लिखा, 'प्रिय प्रशंसक, दर्शकों और मीडिया... इस संक्रांति पर 'गेम चेंजर' में हमने जो कड़ी मेहनत की है, उसे सार्थक बनाने के लिए मेरा दिल कृतज्ञया से भर गया है। मैं पूरी कास्ट, क्रू और पर्दे के पीछे के सभी लोगों की दिल से सराहना करता हूं, जिन्होंने फिल्म की सफलता में योगदान दिया। आपका अटूट प्यार और समर्थन मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। 'गेम चेंजर' हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगी।'
गेम चेंजर
शंकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद- राम चरण
राम चरण ने निर्देशक शंकर का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'इस मील के पत्थर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आपके प्रोत्साहन और दयालु समीक्षाओं के लिए मीडिया का विशेष धन्यवाद। मैं वादा करता हूं कि मैं आपको गौरवान्वित करने वाले प्रदर्शन करना जारी रखूंगा। आपको और आपके प्रियजनों को एक खुशहाल संक्रांति और आने वाले शानदार वर्ष की शुभकामनाएं। शंकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद।'
सैकनिल्क के मुताबिक, 'गेम चेंजर' ने 97 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।