नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी में राम चरण

साउथ के जाने-माने अभिनेता राम चरण इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। जल्द ही उनकी फिल्म 'RRR' रिलीज होने वाली है, जिसका इंतजार देशभर के दर्शकों को है। अब राम चरण फिल्मों के बाद OTT की ओर रुख करने वाले हैं। सुनने में आ रहा है कि वह नेटफ्लिक्स की अगली वेब सीरीज में नजर आ सकते हैं। राम चरण अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बेहद उत्साहित हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पिछले कुछ समय से एक वेब सीरीज पर काम कर रहा है, जिसके लिए राम चरण से संपर्क किया गया है। सूत्रों का कहना है कि यह वेब सीरीज एक लोकप्रिय अमेरिकी वेब सीरीज का हिंदी रीमेक होगी और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला तो जल्द ही इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। चर्चा है कि राम चरण जल्द ही यह सीरीज साइन करने वाले हैं। उन्होंने इसमें खासी दिलचस्पी दिखाई है।
कहा जा रहा है कि इस सीरीज के निर्देशन की जिम्मेदारी किसी बॉलीवुड निर्देशक को सौंपी जाएगी। कोई नामचीन निर्देशक इसके निर्देशन की कमान संभालेगा। सीरीज को काफी बड़े स्तर पर बनाने की योजना है, जिसका बजट भी अच्छा-खासा है। हालांकि इससे जुड़ीं ज्यादा जानकारियां अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन इतना तय है कि वेब सीरीज और इसमें राम चरण का किरदार बेहद दिलचस्प होगा। शायद इसलिए उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए फौरन अपनी रजामंदी दे दी।
नेटफ्लिक्स पर जल्द ही संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरा मंडी' दर्शकों के बीच आएगी। माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज 'द फेम गेम' भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और तापसी पन्नू की फिल्म 'लूप लपेटा' भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
एक्टर और प्रोड्यूसर राम चरण के चाहनेवाले ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी बहुत हैं। वह सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। बावजूद इसके राम चरण इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखते हैं। उनकी गिनती साउथ के सबसे महंगे अभिनेताओं में होती है। उनकी कमाई और लोकप्रियता के आधार पर उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलेब्रिटी 100 सूची में उनका नाम शामिल हो चुका है। राम चरण ने अपनी पहली फिल्म 'चिरुथा' से ही फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया था।
एसएस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म 'RRR' को लेकर भी राम चरण सुर्खियों में हैं। इसमें जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। उनकी फिल्म 'RC 15' भी आने वाली है, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। राम चरण फिल्म 'RC 16' का भी हिस्सा हैं। राम चरण की फिल्म 'आचार्य' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म के जरिए पहली बार उन्हें अपने पिता चिंरजीवी के साथ देखा जाएगा।