पिता चिरंजीवी को पद्म विभूषण मिलने पर राम चरण ने जताई खुशी, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान सिनेमा की दुनिया में उनके अहम योगदान के लिए मिला है। अब चिरंजीवी के बेटे और साउथ के दिग्गज अभिनेता राम चरण ने अपने पिता को इस बड़ी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
राम चरण ने लिखा खास नोट
राम चरण ने लिखा, 'प्रतिष्ठित पद्म विभूषण मिलने पर बधाई हो। भारतीय सिनेमा और समाज में आपके योगदान ने मुझे यहां तक पहुंचने और अनगिनत प्रशंसकों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आप इस महान राष्ट्र के एक मुकम्मल नागरिक हैं।' उन्होंने लिखा, 'भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अत्यंत आभार। सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।' इस पोस्ट पर राम चरण के प्रशंसक भी चिरंजीवी को बधाई दे रहे हैं।