राम चरण की 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जरागांडी' जारी, कियारा आडवाणी की भी दिखी झलक
क्या है खबर?
अभिनेता राम चरण की आगामी फिल्म 'गेम चेंजर' को दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
फिल्म में राम चरण की जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। 'विनय विद्या राम' के बाद यह कियारा और राम चरण के बीच दूसरा सहयोग है।
27 मार्च को राम चरण अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर निर्माताओं ने 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जरागांडी' जारी कर दिया है।
गेम चेंजर
अनंत श्रीराम ने लिखे हैं बोल
'गेम चेंजर' के पहले गाने 'जरागांडी' को दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल अनंत श्रीराम ने लिखे हैं।
फिल्म के निर्देशन की कमान शंकर ने संभाली है। फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।
'गेम चेंजर' एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें राम चरण और कियारा के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जरागांडी' हुआ रिलीज
Here we go…🔥#Jaragandi - https://t.co/DaZ7XcjcCb#GameChanger@shankarshanmugh @advani_kiara @MusicThaman @DOP_Tirru @artkolla @SVC_official @ZeeStudios_ @zeestudiossouth @saregamaglobal @saregamasouth pic.twitter.com/TUc13babRL
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) March 27, 2024