'गेम चेंजर': राम चरण ने अपनी फीस में की बड़ी कटौती, कियारा आड़वाणी को कितने मिले?
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार राम चरण फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बीते दिन इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे लोगों से सकरारत्मक प्रतिक्रिया मिली। उम्मीद की जा रही है कि राम की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ देगी।
खबरें थीं कि इसके लिए राम ने निर्माताओं से बहुत मोटी रकम ली है।
असल में उन्होंने कितनी फीस ली, आइए जानते हैं।
रिपोर्ट
राम ने फिल्म के लिए ली इतनी फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम और शंकर दोनों ने 'गेम चेंजर' की देरी के कारण फीस में बढ़ी कटौती करने पर सहमति जताई।
ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राम ने 'RRR' की वैश्विक सफलता के बाद अपनी बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद इस फिल्म के लिए 65 करोड़ रुपये लिए हैं, वहीं शंकर ने अपनी फीस में कटौती करते हुए 35 करोड़ रुपये लिए।
दोनों ने ये फैसला फिल्म के बनने में हुई बार-बार की देरी के चलते लिया।
कारण
निर्माताओं पर भार नहीं पड़ने देना चाहते थे राम
राम और शंकर दोनों ही नहीं चाहते थे कि फिल्म में हुई देरी की वजह से बड़ी प्रोडक्शन की लागत से निर्माताओं का नुकसान हो। प्रोडक्शन के बड़े खर्च से निर्माता प्रभावित न हो, इसी वजह से राम और शंकर ने फीस में बड़ी कटौती की।
पहले खबरें आ रही थीं कि 'RRR' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद राम ने अपनी फीस में बड़ा इजाफा किया है और 'गेम चेंजर' के लिए उन्होंने पूरे 100 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
फीस
कियारा के खाते में आए बस इतने रुपये
रिपोर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर के लिए कियारा आडवाणी को 5-7 करोड़ रुपये फीस मिली है, जो इस फिल्म की हीरोइन हैं और उनकी मांग भी खूब है।
आने वाले दिनों में कियारा 'वॉर 2' और 'डॉन 3' जैसी फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
450 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का शुरुआती बजट 250-300 करोड़ से ज्यादा नहीं था, लेकिन देखते ही देखते यह बढ़ता चला गया। एक-एक गाने पर करोड़ों रुपये फूंके गए हैं।
गाने
फिल्म के गानों पर खर्च हुए 75 करोड़
'गेम चेंजर' में राम चरण डबल रोल करने वाले हैं। वह इसमें पिता और बेटे की भूमिका निभाते दिखेंगे।
यह फिल्म अपनी कहानी के साथ अपने संगीत को लेकर भी सुर्खियों में है। इसके 4 गानों पर निर्माताओं ने पानी की तरह पैसा बहाया है। फिल्म के संगीत की कुल लागत 75 करोड़ रुपये हैं, जो किसी बड़ी फिल्म के निर्माण बजट से भी ज्यादा है।
बहरहाल, देखना यह होगा कि 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।