बॉक्स ऑफिस: 'गेम चेंजर' ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' से दर्शक काफी उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल है।
इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह था। हालांकि, पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। आलम यह है कि फिल्म को किसी त्योहार का फायदा भी नहीं मिल पा रहा।
बहरहाल, धीमी चाल चलते हुए 5 दिन में 'गेम चेंजर' ने भारत में 100 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर लिया है।
कारोबार
औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर'
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'गेम चेंजर' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 106.15 करोड़ रुपये हो गया है।
'गेम चेंजर' ने 51 करोड़ रुपये के साथ टिकट खिड़की पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म के कारोबार में गिरावट जारी है।
फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये है और इसके लिए अपनी लागत निकलना भी मुश्किल लग रहा है।
गेम चेंजर
दोहरी भूमिका में दिखे राम चरण
एस शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गेम चेंजर' एक राजनीतिक ड्रामा है, जिसमें राम चरण पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।
इस फिल्म में कियारा और राम चरण के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे सितारे ने भी अभिनय किया है।
'गेम चेंजर' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख सकते हैं।