Page Loader
'गुड मॉर्निंग अमेरिका' शो में पहुंचे राम चरण, एसएस राजामौली को बताया भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग
राम चरण ने एसएस राजामौली को बताया भारत का 'स्टीवन स्पिलबर्ग' (तस्वीर: ट्विटर/@RRRMovie)

'गुड मॉर्निंग अमेरिका' शो में पहुंचे राम चरण, एसएस राजामौली को बताया भारत का स्टीवन स्पिलबर्ग

Feb 23, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' को ऑस्कर नॉमिनेशन मिलने के कारण सुर्खियों में हैं। ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा से पहले अभिनेता अमेरिका में हैं और उन्होंने गुरुवार को लोकप्रिय अमेरिकी चैट शो 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान राम चरण ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' की सफलता पर बात की और निर्देशक एसएस राजामौली को भारत का 'स्टीवन स्पिलबर्ग' बताया।

बयान

राम चरण ने कही ये बात

राम चरण ने कहा, "RRR दो दोस्तों पर आधारित एक कहानी है। इसमें सिर्फ भाईचारा है। यह राजामौली के बेहतरीन फिल्मों में से एक है। उन्हें भारत का स्टीवन स्पीलबर्ग कहा जाता है। मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द वैश्विक सिनेमा की ओर अपना रास्ता बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के जरिए हमने काफी प्यार हासिल किया है।" बता दें, स्टीवन एक महान फिल्म निर्माता हैं। 'शिंडलर्स लिस्ट' और 'जुरासिक पार्क' उनकी महान फिल्मों में से हैं।