राम चरण बने पिता, पत्नी उपासना ने दिया बेटी को जन्म
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से राम चरण और उपासना माता-पिता बनने का इंतजार कर रहे थे। उपासना के बेबी शावर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
इस जोड़ी के प्रशंसकों को भी खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार था। अब आखिरकार राम और उपासना के घर किलकालियां गूंज उठी हैं। दोनों शादी के 11 साल बाद एक बेटी के माता-पिता बने हैं।
बच्चे की खबर हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल ने साझा की है।
खुशखबरी
20 जून को मां बनीं उपासना
सोमवार यानी 19 जून को उपासना को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल लाया गया था, जहां 20 जून को बेटी का जन्म हुआ। इससे पहले अस्पताल से राम और उनकी पत्नी का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया था, जिसके कुछ ही घंटों बाद यह खबर आई है।
अपोलो अस्पताल की तरफ से कहा गया, "श्रीमती उपासना कामिनेनी कोनिडेला और राम चरण की 20 जून, 2023 को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल जुबली हिल्स में एक बच्ची हुई। बच्चा और मां स्वस्थ हैं।"
घोषणा
राम के पिता चिरंजीवी ने यूं साझा की थी खुशी
राम के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी ने पिछले साल दिसंबर में राम-उपासना के बच्चे से जुड़ी जानकारी दी थी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।'
इस पोस्ट में भगवान हनुमान की तस्वीर भी नजर आई थी। राम ने भी वो पोस्ट साझा कर हाथ जोड़े हुए और एक दिल का इमोजी पोस्ट किया था।
नोट
...जब उपासना ने की थी मां बनने पर बात
इस साल की शुरुआत में 'मदर्स डे' पर उपासना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मुझे सभी सही कारणों से मां बनने पर गर्व है। मैंने ऐसा समाज की अपेक्षाओं के हिसाब से नहीं किया। मां बनने का मेरा फैसला विरासत को आगे बढ़ाने या अपनी शादी को मजबूत करने की इच्छा से प्रेरित नहीं था।'
उन्होंने लिखा, 'मैंने बच्चा पैदा करने का फैसला तब किया, जब मैं बिना शर्त प्यार और देखभाल करने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार थी।'
शादी
2012 में रचाई थी शादी
राम और उपासना ने 2012 में हैदराबाद में एक-दूसरे के साथ शादी रचाई थी। कहा जाता है कि दोनों एक दशक पहले एक स्पोर्ट्स क्लब में मिले थे। इसके बाद से ही उनके बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए।
बता दें कि राम ने इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान संकेत दिया था कि उनके घर में लक्ष्मी आने वाली है और उनकी यह भविष्यवाणी सच हो गई है।