रकुल प्रीत सिंह को लगी चोट, डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह हाल ही में गंभीर चोट का शिकार हो गईं। दरअसल, जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान 80 किलो डेडलिफ्ट करने के कारण उनकी पीठ में चोट लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल बिना बेल्ट पहने 80 किलो डेडलिफ्ट कर रही थीं, जिसके कारण उनकी पीठ में ऐंठन हो गई। रकुल पिछले एक सप्ताह से बिस्तर पर आराम कर रही हैं और कहा जा रहा है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
आराम कर रही हैं रकुल
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोट लगने के कारण रकुल की L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं। इसके बावजूद उन्होंने लगातार 2 दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेते हुए अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग जारी रखी। 3 दिन तक दर्द सहने के बाद रकुल ने अपने डॉक्टर से मुलाकात की और उन्होंने अभिनेत्री को आराम करने की सलाह दी है।
'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं रकुल
काम के मोर्चे पर बात करें तो रकुल को पिछली बार फिल्म 'इंडियन 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इन दिनों रकुल फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अजय देवगन और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। 'दे दे प्यार दे 2' 2019 में आई फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल है।