रकुल प्रीत सिंह ने पानी के अंदर 11 घंटे तक की शूटिंग, बोलीं- सबसे कठिन शूट
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म के लिए 11 घंटे तक पानी के अंदर शूटिंग की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीरें शेयर करते हुए रकुल ने लिखा, 'आज पानी में 11 घंटे तक शूटिंग की !! सबसे कठिन शूट, लेकिन ठंड पूरी तरह से इसके लायक थी। काढ़ा ने मुझे गर्म रखा। ठीक है अलविदा।' इस तस्वीर में रकुल को कई तौलिये में और दवा लेते हुए देखा जा सकता है।
इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल
रकुल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्राा और अजय देवगन के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में देखा गया था। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई। वहीं, अब रकुल के पास कई फिल्मों की कतार है। वह जल्द ही RSVP की आगामी फिल्म 'छत्रीवाली' में दिखाई देंगीं। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। इसके अलावा रकुल 'मेडे' और 'मिशन सिंड्रेला' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।