Page Loader
रकुल प्रीत बिना बताए प्रभास की फिल्म से निकाली गईं, बोलीं- शूटिंग तक कर चुकी थी
इन फिल्मों से बाहर हुईं रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत बिना बताए प्रभास की फिल्म से निकाली गईं, बोलीं- शूटिंग तक कर चुकी थी

Sep 12, 2024
04:33 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। 2009 में उन्होंने कन्‍नड़ फिल्‍म 'गिल्‍ली' से अभिनय जगत में कदम रखा था। हाल ही में रकुल ने खुलासा किया कि वह भी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की मार झेल चुकी हैं और इस चक्कर में अब तक उन्हें कई फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। रकुल को जिन फिल्मों से बाहर किया गया, उनमें से एक फिल्म प्रभास की थी।

खुलासा

रातों-रात फिल्मों से बाहर हुईं रकुल

रकुल ने एक इंटरव्‍यू में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली तेलुगू फिल्‍म 'वेंकटाद्री एक्सप्रेस' की रिलीज से पहले उन्हें 2 फिल्मों से रातों-रात बाहर कर दिया गया था। इनमें से एक फिल्म के हीरो प्रभास थे और तो और रकुल ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' में पहले उन्‍हें कास्‍ट किया गया था, लेकिन बाद में यह किरदार दिशा पाटनी को दे दिया गया।

दिल की बात

"मैं तब इतनी भोली थी कि सोचा कोई बात नहीं"

रणवीर अल्लाहबादिया को रकुल ने बताया, "प्रभास के साथ मैं जिस फिल्‍म में काम कर रही थी, उसकी 4 दिन की शूटिंग भी हो चुकी थी, लेकिन फिर मुझे बिना बताए रातों-रात यह किरदार किसी और को दे दिया गया। जब आप इंडस्ट्री या इसके कामकाज के तरीके के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो आप इसे अपने दिल पर नहीं लेते हैं। मैं तब इतनी भोली थी कि सोचा कि कोई बात नहीं, शायद यह मेरे लिए नहीं था।"

कास्टिंग

प्रभास के साथ ली गई एक लोकप्रिय अभिनेत्री

रकुल ने बताया कि उनके आस-पास कोई नहीं था। उनके इस 'भोलेपन' ने उन्‍हें कुछ भी नकारात्मक सोचने से रोका। उन्होंने कहा, "मुझे पता चला कि निर्माता को यह अहसास हुआ कि फिल्म काफी बड़ी है। ऐसे में किसी नई अभिनेत्री के बजाय उस रोल में एक लाेकप्रिय अभ‍िनेत्री को लेना बेहतर था। हालांकि, मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया। मैं अपना शेड्यूल खत्म करने के बाद दिल्ली गई थी और बाद में मुझे इसकी खबर लगी।"

दूसरी फिल्म

एक और फिल्म से हुई बाहर तो उड़ने लगी ये अफवाह

रकुल के मुताबिक, "एक दूसरे प्रोजेक्ट में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ। वह कहती हैं, "जब 2 बड़ी फिल्मों के साथ हुआ, तो लोगों ने एक धारणा बना ली। पूछने लगे कि क्या आपको इसलिए हटाया जा रहा है, क्योंकि आपके रवैये में समस्या है या आपको एक्‍ट‍िंग नहीं आती। जानती थी कि मुझे वो पहला बड़ा लॉन्च नहीं मिलेगा। मुझे अपने तरीके से काम करना था। फिर मेरी शुरुआत एक छोटी फिल्म से हुई, जो बड़ी हिट बनी।"

मौका

सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी दिखने वाली थीं रकुल

रकुल ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में पहले वह दिखने वाली थीं। उन्‍होंने यह फिल्‍म साइन कर ली थी। तारीखों की समस्या के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़नी पड़ी। वह कहती हैं, "यह वही किरदार था, जिसे बाद में दिशा ने निभाया।" बता दें कि रकुल ने 'यारियां' से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उन्हें पहचान हिंदी सिनेमा में अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' से मिली।